Singrauli Accident: कोयला वाहन से दो की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी की बसों को फूंका, पुलिसकर्मियों को भी पीटा
Singrauli Accident: सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में लगातार हो रहे रोड एक्सीडेंट्स के चलते काफी लोगों की मृत्यु हो रही है। हादसों की बढ़ती संख्या से न केवल स्थानीयजन बल्कि प्रशासन भी चिंतित है। ऐसा ही एक मामला माडा थाना के बधौरा चौकी अंतर्गत अमिलिया घाटी में सामने आया है जहां एक कोल वाहन से टकराने के कारण बाइक सवार दो लोगों की रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और देखते ही देखते ग्रामीणों ने कंपनी की स्विफ्ट बसों को आग के हवाले कर दिए। गुस्साए ग्रामीण कंपनी में भी आग लगाने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस और प्रशासन ने पहुंच कर ग्रामीणों को खदेड़ा। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हालांकि बाद में पुलिस ने स्थिति को पूरी तरह नियंत्रण में ले लिया।
दुर्घटना के बाद रोड़ पर कर दिया चक्का जाम
जिला मुख्यालय पैदल से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर स्थित माडा थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से दो लोगों की मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने गड़ाखाड में जाम लगाकर तनाव की स्थिति पैदा कर दी। माहौल संभालने आई पुलिस को भी ग्रामीणों ने खदेड़ा हालांकि मौके पर जिले के आला अधिकारी सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। प्रशासन ने हालात पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि दिन शुक्रवार शाम को तकरीबन 4.30 बजे अमिलिया घाटी के पास कोल वाहन से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद शाम 5:00 बजे स्थानीय ग्रामीणों ने गडाखांड चौराहे पर चक्का जाम कर दिया।
लोगों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे जिले भर के आला पुलिस अधिकारी
इस दौरान बैढ़न टाउनशिप से कर्मचारियों को लेकर बस स्विफ्ट अदानी पावर बधोरा जा रही थी। जैसे ही बस गडाखांड चौराहे पर पहुंची तो स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीण सभी स्विफ्ट बसों का गेट बंद करते हुए उनमें आग लगाने लगे। किसी तरह से अंदर बैठे कर्मी अपनी जान बचाते हुए बस से कूद गए। जैसे ही बस खाली हुई, ग्रामीणों ने कई बसों को आग के हवाले कर दिया। देखते ही देखते बसें धूं धूं कर जलने लगी।
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की। बेकाबू भीड़ को रोकने पहुंची पुलिस को भी खदेड़ा गया जिसकी वजह से कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। मौके पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। जिले भर के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने में लगे हैं। डीआईजी एवं प्रभारी आईजी साकेत पांडे ने कहा कि घटना में दो लोगों की मौत हुई है और काफी भीड़ एकत्रित हुई हैष फिलहाल तनाव की स्थिति को संभालने के लिए मौके पर एसपी को भेजा गया है।
(सिंगरौली से ओम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Singrauli Murder Case: अंधविश्वास और गलत नीयत के कारण हुई थी 2 साल पहले हत्या, अब हुआ खुलासा
MP के CM मोहन यादव का भोपाल के साथ दिल्ली में भी बंगला, लुटियंस में 14 अशोक रोड का बंगला अलॉट