मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Panna Diamond Mines: पन्ना में फिर चमकी युवक-युवती की किस्मत, 15 लाख के हीरे मिले

बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले थे जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इन हीरों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है।
03:46 PM Nov 28, 2024 IST | MP First

Panna Diamond Mines: पन्ना। मध्य प्रदेश में हीरों की नगरी के नाम से विख्यात पन्ना में एक बार फिर हीरों ने एक युवक और युवती की किस्मत बदल दी है। यहां दोनों को हीरों की खदान से तीन-तीन हीरे प्राप्त हुए हैं। इन हीरों की अनुमानित कीमत करीब 15 लाख रुपए आंकी गई है। इन हीरों को 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा और इनकी बिक्री से प्राप्त राशि दोनों को दे दी जाएगी।

15 लाख रुपए आंकी गई है हीरों की कीमत

अब तक मिली जानकारी के अनुसार पन्ना में एक युवक एवं एक युवती को उथली हीरा खदान से तीन-तीन हीरे प्राप्त हुए थे। जिले की सरकोहा हीरा खदान (Panna Diamond Mines) में बृजपुर के रहने वाले प्रांजुल एवं दिव्यांशु को 3-3 नग हीरे मिले थे जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। इन हीरों की अनुमानित बाजार कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है। इन सभी को अगले माह 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

4 दिसंबर को नीलामी में रखे जाएंगे

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया कि दोनों के द्वारा कुल छह नग हीरे जमा किये गए हैं। इनका वजन क्रमशः 0.33, 0.66, 0.83, 1.84,1.49 एवं 3.50 कैरेट है। इन सभी हीरों को आगामी नीलामी में रखा जाएगा। बिक्री के बाद मिली कुल राशि से रॉयल्टी काट कर शेष रकम उन्हें दे दी जाएगी। आगामी नीलामी में अब 127 नग हीरे रखे जाएंगे जिनकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 17 लाख 49 हजार 726 रुपये आंकी जा रही है। इस नीलामी में देश के कोने-कोने से व्यपारियों के आने की संभावना है।

यह भी पढ़ें:

Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में

MP New Medical College: मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए मेडिकल कॉलेज, बढ़ेगी MBBS की सीटें

MP Nakli Khad News: ट्रक से हो रही थी खाद की तस्करी, पुलिस ने मारा छापा तो हुआ बड़ा खुलासा

Tags :
diamond minesMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMP Diamond minesmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspanna city newsPanna Diamond MinesPanna Newsyouth found diamondsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article