Guna Road Accident: मथुरा से इंदौर जा रही बस का भयानक एक्सीडेंट, 20 यात्री घायल
Guna Road Accident: गुना। मध्य प्रदेश में गुना के कुंभराज थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क दुर्घटना में लगभग 20 लोगों के घायल होने की खबर है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार रात 3 बजे मथुरा से इंदौर जा रही बस एक कंटेनर में पीछे से घुस गई। बस-कंटेनर की भिडंत में करीब 20 लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। यह घटना खटक्या चौराहा के पास हुई है।
बस का पिछला कांच तोड़कर निकाला यात्रियों को बाहर
सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने घायलों को बचाने का प्रयास किया। बस का पिछला कांच तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला गया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मामले की सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस तथा अन्य लोग भी वहां पहुंच गए तथा घायलों (Guna Road Accident) को बचाने के आवश्यक कार्य शुरू किए गए।
यात्रियों ने कहा, तेज गति से बस चलाने के कारण हुआ हादसा
अस्पताल में भर्ती कुछ यात्रियों ने आरोप लगाया कि बस का ड्राइवर तेज गति से गाड़ी चला रहा था, जिससे यह दुर्घटना घटी। इस घटना के बाद यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। यात्रियों ने मांग करते हुए कहा कि इस घटना से सबक लेते हुए यात्री बसों के लिए सुरक्षा उपायों को और कड़ा करें,जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
यह भी पढ़ें: