Global Investors Summit: समिट में 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद, यहां बसाई जा रही स्पेशल टेंट सिटी!

Global Investors Summit: भोपाल। प्रदेश में विभिन्न शहरों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। अगल समिट भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें देश और विदेश के करीब बीस हजार मेहमानों की उम्मीद है। इसमें...
global investors summit  समिट में 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद  यहां बसाई जा रही स्पेशल टेंट सिटी

Global Investors Summit: भोपाल। प्रदेश में विभिन्न शहरों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। अगल समिट भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें देश और विदेश के करीब बीस हजार मेहमानों की उम्मीद है। इसमें प्रमुख उद्योगपति अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला और महिंद्रा जैसे दिगगज शामिल होंगे। इस प्रोग्राम की खास तैयारियां की जा रही हैं।

मेहमानों के लिए बनाई जा रही सिटी

मेहमानों के लिए 5 स्टार तक के होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं। इसके अलावा मेहमानों के लिए दो जगहों पर 100 टेंट की टेंट सिटी बसाई जा रही है। यह सिटी कलियासोत और केरवा डेम किनारे 50-50 टेंट की बनाई जा रही है। इसमें लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं (Global Investors Summit) होंगी, जिसमें डबल बेड, एयर कंडीशन, सिक्योरिटी और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध होगी। समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को यहां ठहराया जाएगा जिससे की मेहमानों को नेचुरल एनवायरोंमेंट मिल सके।

Global Investors Summit

17 हजार उद्योगपतियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस समिट के लिए अब तक लगभग 17 हजार उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह प्रोसेस 12 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके अलवा 24 फरवरी के दिन ऑन-स्पॉट पंजीकरण का इंतजाम भी रहेगा। बता दें कि अभी तक मेहमानों के लिए 1600 होटल कमरे बुक हो गए हैं। इसमें प्रीमियम, सुइट और डीलक्स कमरे शामिल हैं। साथ ही लोगों को लिए खास मेन्यू तैयार किया गया। इसमें स्थानीय डिश दाल पानिया शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Aaj Ka Mausam: मौसम ने फिर खाई पलटी, 12 फरवरी से इन जिलों में होगी बारिश!

Tags :

.