मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Global Investors Summit: समिट में 20 हजार मेहमानों के आने की उम्मीद, यहां बसाई जा रही स्पेशल टेंट सिटी!

Global Investors Summit: भोपाल। प्रदेश में विभिन्न शहरों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। अगल समिट भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें देश और विदेश के करीब बीस हजार मेहमानों की उम्मीद है। इसमें...
05:21 PM Feb 09, 2025 IST | Pushpendra

Global Investors Summit: भोपाल। प्रदेश में विभिन्न शहरों में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। अगल समिट भोपाल में 24-25 फरवरी को आयोजित होगा। इसमें देश और विदेश के करीब बीस हजार मेहमानों की उम्मीद है। इसमें प्रमुख उद्योगपति अंबानी, अडानी, टाटा, बिरला और महिंद्रा जैसे दिगगज शामिल होंगे। इस प्रोग्राम की खास तैयारियां की जा रही हैं।

मेहमानों के लिए बनाई जा रही सिटी

मेहमानों के लिए 5 स्टार तक के होटलों में कमरे बुक हो चुके हैं। इसके अलावा मेहमानों के लिए दो जगहों पर 100 टेंट की टेंट सिटी बसाई जा रही है। यह सिटी कलियासोत और केरवा डेम किनारे 50-50 टेंट की बनाई जा रही है। इसमें लग्जरी होटल जैसी सुविधाएं (Global Investors Summit) होंगी, जिसमें डबल बेड, एयर कंडीशन, सिक्योरिटी और डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध होगी। समिट के दौरान विदेशी मेहमानों को यहां ठहराया जाएगा जिससे की मेहमानों को नेचुरल एनवायरोंमेंट मिल सके।

17 हजार उद्योगपतियों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

इस समिट के लिए अब तक लगभग 17 हजार उद्योगपतियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। यह प्रोसेस 12 फरवरी तक जारी रहेगी। इसके अलवा 24 फरवरी के दिन ऑन-स्पॉट पंजीकरण का इंतजाम भी रहेगा। बता दें कि अभी तक मेहमानों के लिए 1600 होटल कमरे बुक हो गए हैं। इसमें प्रीमियम, सुइट और डीलक्स कमरे शामिल हैं। साथ ही लोगों को लिए खास मेन्यू तैयार किया गया। इसमें स्थानीय डिश दाल पानिया शामिल है।

यह भी पढ़ें:

Sanjeevani Clinic MP: मरीजों के इलाज के लिए खोले गए संजीवनी क्लिनिक खुद हुए बीमार, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं व्यवस्था नहीं

MP Aaj Ka Mausam: मौसम ने फिर खाई पलटी, 12 फरवरी से इन जिलों में होगी बारिश!

Tags :
17 thousand registrations for summitAdaniAmbaniBhopal Global Investors SummitBhopal NewsBirlaBreaking Newsbusiness and investment ideasbusinessmen and investors in GIS 2025 mpcity tentCM Mohan yadaventrepreneur exampleforeign guestsGISGIS 2025 bhopalGIS 2025 bhopal registrationGIS 2025 facilitiesGIS 2025 mp mein kaun aa raha haiGIS 2025 mp newsglobal investor summit 2025global investor summit kya hota haiGlobal Investors SummitGlobal Investors Summit in BhopalHindi NewsKerwa Damlatest hindi mp newsLatest Newsluxury hotelMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahindraMohan governmentmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP State TourismPolitical NewsPt. Khushi Lal Sharma Ayurveda CollegeTataTemperery Tent CityTent City KaliyasotTop NewsTrending NewsViral Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट2025 भोपालभोपालमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजमोहन सरकार

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article