मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Riders In The Wild: राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 के तहत 25 बाइकर्स पहुंचे खजुराहो, पर्यटन के 'ऑफ बीट डेस्टिनेशन' को करेंगे प्रमोट 

Riders In The Wild: खजुराहो। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 3.0  मंगलवार शाम 6 बजे खजुराहो पहुंचे।
08:04 PM Jan 07, 2025 IST | Gaurav Mishra

Riders In The Wild: खजुराहो। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बाइकिंग इवेन्ट 'राइडर्स इन द वाइल्ड- 3.0  मंगलवार शाम 6 बजे खजुराहो पहुंचे। मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा संस्था मोस्टेच के सहयोग से आयोजित बाइकर्स की यात्रा 05 जनवरी को भोपाल से शुरू हुई थी, जो टीकमगढ़ से होते हुए आज खजुराहो पहुंची। बाइक रैली के आयोजन का उद्देश्य वन्य-प्राणी, प्राकृतिक स्थल, कला-संस्कृति धरोहर के साथ ऑफ बीट डेस्टिनेशन' का व्यापाक प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना है।

बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे बाइकर्स

संयुक्त संचालक एमपी टूरिज्म बोर्ड ने बताया कि बाइकर्स 07 जनवरी 2025 मंगलवार को टीकमगढ़ से खजुराहो पहुंचेंगे। जहां वह एक दिन रुककर हेरिटेज वॉक, आदिवर्त ट्राइबल म्यूजियम विजिट, लाइट एंड साउंड शो देखेंगे और बुंदेलखंड की संस्कृति से अवगत होंगे। खजुराहो से पन्ना के रास्ते बाइकर्स सतना, रीवा एवं सीधी मार्ग से एमपीटी के परसिली रिसोर्ट पहुंचेगे। यहां वह वेयरफुट सेंड ट्रेक, वर्ड वॉचिंग, जंगल वॉक, मिलेट म्युजियम विजिट और होम स्टे में रात्रि विश्राम करेंगे।

बाइकर्स परसिली से उमरिया होते हुए जबलपुर (भेड़ाघाट) पहुंचेगे। वहां, वह मार्बल रॉक धुंआधार वॉटर फॉल विजिट, बोटिंग और स्काई डायनिंग करेंगे। इसके बाद भेड़ाघाट से भीमबेटका जाएंगे। इस तरह 11 जनवरी को भोजपुर टेंपल पर बाइक रैली का समापन किया जाएगा।

25 बाइकर्स ले रहे भाग

राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 में इस वर्ष 25 बाइकर भाग ले रहे हैं। इनमें एक महिला राइडर भी हैं। राइडर्स मुंबई, हैदराबाद, उदयपुर एवं राजस्थान से हैं। एमपीटीबी ने बाइकर्स रैली के साथ एक एंबुलेंस और डॉक्टर की टीम भी शामिल की है ताकि बाइकर्स को किसी भी तरह की स्वास्थ्य संबंधित असुविधा न हो। बाइक राइडर्स रैली का आयोजन हर वर्ष किया जाता है। मध्य प्रदेश को कुछ समय पहले ही एडवेंचर टूरिज्म को लेकर बड़ा खिताब मिला है। अरुणाचल प्रदेश के एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ATOAI) के राष्ट्रीय सम्मेलन में मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड को बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म स्टेट के रूप में सम्मानित किया गया था।

क्या है राइडकर का कहना?

धवल मेहता जो मुंबई से आय हुए है उनका कहना हैं कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने फ्लैग दिखा कर हमें रवाना किया था, और हमें सारी व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं साथ ही हमारा मुख्य उद्देश्य यात्रा का हेरिटेज साइट ओर सेंचुरी को एक्सप्लोरर करना है, और हम लोग कल खजुराहो के मंदिरों को विजिट करेंगे और यूनेस्को साइट को विजिट करेंगे, और इसके बाद हम लोग परसिली जाएंगे, साथ ही इकलौती महिला बाइकर्स ने सरिता आशुतोष ने बताया कि यात्रा को लेकर हमारा अनुभव बेहद अच्छा रहा सड़के एमपी की बहुत अच्छी है साथ ही यहां का रहन सहन में बहुत पसंद आया।

ये भी पढ़ें: Wife Beats Husband: वेतन नहीं देने पर जनपद कार्यालय में पत्नी ने कर दी शराबी पति की जमकर धुनाई

ये भी पढ़ें: Electricity Department Raided: चोरी की बिजली से रोशन हो रहा बंगला, बिजली विभाग ने मारा छापा

Tags :
25 bikers reached KhajurahoAdventure Tour Operators Association of IndiaAdventure TourismArt-Culture HeritageBest Adventure Tourism StateChhatarpur NewsEnvironmentKhajuraho newsMadhya Pradesh Tourism BoardMadhya Pradesh Tourism DepartmentNatural SiteRiders In The WildRidingTop NewsUNESCO SiteViral News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article