मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Ramabai Husband Life Imprisonment: पूर्व विधायक के पति सहित 25 को उम्र कैद की सजा, हत्या के आरोप में कोर्ट का फैसला

Ramabai Husband Life Imprisonment: हत्या के मामले में पूर्व विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह सहित 25 आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है।
08:25 PM Nov 30, 2024 IST | Vivek Sen

Ramabai Husband Life Imprisonment: दमोह। जिले के हटा निवासी कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या के आरोपी पथरिया से पूर्व विधायक रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह, देवर कौशलेंद्र सिंह सहित 25 आरोपियों को हटा अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार कौशिक ने शनिवार शाम उम्र कैद की सजा सुना दी। एक आरोपी को सबूतों के अभाव में दोष मुक्त किया गया है। एक आरोपी फरार होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। इस हत्याकांड में कुल 27 लोगों को आरोपी बनाया गया था। सुबह से ही हटा न्यायालय में बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था और इस मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी बंद कर दी गई थी।

कांग्रेस नेता की हत्या का है केस

15 मार्च 2019 को कांग्रेस नेता देवेंद्र चौरसिया की हत्या हुई थी। इस मामले में मृतक देवेंद्र चौरसिया के भाई महेश चौरसिया की रिपोर्ट पर हटा पुलिस ने 27 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसमें पथरिया विधानसभा से विधायक रही रामबाई सिंह परिहार के पति गोविंद सिंह परिहार, उनके देवर कौशलेंद्र सिंह परिहार सहित 27 लोगों पर धारा 302, 149, 323, 294, 307, 147, 148, 149, 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी।

ये है पूरा घटनाक्रम

लोक अभियोजक उमेश सोनी ने बताया कि मृतक देवेंद्र के भाई महेश चौरसिया ने घटना के बाद एफआईआर करते समय पुलिस को बताया था कि वह ठेकेदारी करते हैं। धोलिया खेड़ा गांव में उनका डामर का प्लांट है, जहां वह अपने भाई देवेंद्र के साथ मिलकर काम देखते हैं। 15 मार्च की सुबह करीब 10:45 बजे मेरा भाई देवेंद्र, भतीजा सोमेश, परिजन अशोक चौरसिया और मेरा बेटा अनिमेष चौरसिया प्लांट खोलने गए थे।

ऑफिस का दरवाजा खोल रहे थे, तभी एक काले रंग की डस्टर, एक लाल रंग की जीप, एक टीयूवी कार और चार बाइक पर सवार कौशलेंद्र सिंह, गोविंद सिंह और बाकी आरोपी पहुंचे। उन्होंने लाठियां और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। मेरे भाई देवेंद्र को कौशलेंद्र उर्फ चंदू सिंह ने लोहे की रॉड से मार कर घायल कर दिया। गोलू और श्री राम ने सोमेश को दोनों हाथों और पैरों में और सीने में लाठी से हमला किया।

साथ में बाकी आरोपी भी मारपीट कर रहे थे। जब प्लांट के लोग हमला देख वहां दौड़े तो सभी आरोपी अपनी गाड़ियां लेकर पटेरा की तरफ भागे। मैं अपने भाई, भतीजे को घायल अवस्था में लेकर सीधे हटा अस्पताल पहुंचा। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। इस रिपोर्ट में पुलिस ने 27 लोगों को आरोपी बनाया। इलाज के दौरान देवेंद्र चौरसिया की मौत हो गई इसलिए मामला हत्याकांड में तब्दील हो गया।

इन आरोपियों को सुनाई गई सजा

करीब पांच साल होने को हैं और अब कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया है। इसमें 25 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई और एक को मुक्त कर दिया गया। इन आरोपियों में गोविंद सिंह परिहार, कौशलेंद्र सिंह परिहार, भतीजे गोलू ठाकुर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव चरण पटेल का बेटा हटा जनपद अध्यक्ष इंद्रपाल पटेल, राजा डॉन, बलवीर ठाकुर, अनीश खान, मोनू तंतुवाय, अनीश पठान, अमजद पठान, श्रीराम शर्मा, लोकेश पटेल, सोहेल पठान, शाहरुख खान, भान सिंह, आकाश परिहार, संदीप सिंह तोमर, खूबचंद उर्फ़ नन्ना, विक्रम सिंह, सुखेंद्र अठया, मजहर खान, किशन परिहार, सोहेल खान, फुकुलु परिहार, शैलेंद्र तोमर शामिल हैं। इसके एक आरोपी त्रिलोक सिंह फरार है और एक आरोपी विकास पटेल को न्यायाधीश ने दोष मुक्त करार दिया है।

यह भी पढ़ें:

MP Lokayukta News: रिश्वत लेते पकड़े गए खनिज विभाग के बाबू, भ्रष्टाचार के कई मामले आए सामने

CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान- MP और जर्मनी के बीच बढ़ेगा औद्योगिक सहयोग, खुलेंगे नए द्वार

Tags :
25 accused sentenced to life imprisonmentAkash PariharAmjad PathanAnish KhanAnish PathanBalveer ThakurBhan SinghCongress LeaderCongress leader murder caseDamoh massacreDamoh NewsDevendra Chaurasia murderedformer MLA Rambai Singh PariharFukulu PariharGolu ThakurGovind Singh PariharGovind Singh sentenced to life imprisonmentInderpal PatelKaushlendra Singh PariharKhubchand alias NannaKishan PariharLokesh PatelMazhar KhanMonu Tantuwaione accused abscondingPatharia NewsRaja DonRamabai Husband Life ImprisonmentRambai's husband Govind Singh PariharSandeep Singh TomarShahrukh khanShailendra TomarShriram SharmaSohail KhanSohail PathanSukhendra AthayaTrending NewsVikram SinghViral NewsViral Postअनीश खानअनीश पठानअमजद पठानआकाश परिहारइंद्रपाल पटेलकिशन परिहारखूबचंद उर्फ़ नन्नात्रिलोक सिंहफुकुलु परिहारबलवीर ठाकुरभान सिंहमजहर खानमोनू तंतुवायराजा डॉनलोकेश पटेलविकास पटेलविक्रम सिंहशाहरुख खानशैलेंद्र तोमरश्रीराम शर्मासंदीप सिंह तोमरसुखेंद्र अठयासोहेल खानसोहेल पठान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article