Balaghat Road Accident: दो बाइक की टक्कर में तीन की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर
Balaghat Road Accident: बालाघाट। मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गटापायली के पास दो तेज रफ़्तार बाइकों की जबरदस्त भिडंत हो गई है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए हैं। मृतक जराहमोहगाव एवं बोटेझरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी-खैरलांजी क्षेत्र के विधायक विवेक विक्की पटेल मृतक के परिजनों से मिलने सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और परिवार वालों से जानकारी एकत्रित कर हुई घटना का दुःख व्याप्त किया है।
आमने-सामने की भिड़ंत हुई थी दोनों बाईक्स में
घटना के बाद परिजनों ने बताया कि मृतक सुनील झाड़ेकर (उम्र 40 वर्ष) अपनी रिश्तेदारी में हुई गमी में शामिल होने के लिए गांव जा रहा था। उसे कोचेवाही रेलवे स्टेशन तक छोड़ने के लिए उसका दोस्त पवन तुलसीराम उमरे (उम्र 45 वर्ष) अपनी बाइक पर तेज रफ़्तार से जा रहा था कि तभी कोचेवाही की ओर से तेज रफ्तार आ रही एक अन्य बाइक से आमने-सामने की जबरदस्त भिडंत हो गई।
3 घायल हुए जिनमें एक की हालत गंभीर
दोनों मोटर साइकिलों के बीच की भिड़ंत (Balaghat Road Accident) इतनी भयावह थी कि घटना में बोटेझरी के अमृत टोला निवासी थानसिंह राणा (उम्र 45 वर्ष) एवं जराहमोहगांव निवासी दोनो युवक सुनील झाड़ेकर एवं पवन उमरे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अमृतटोला बोटेझरी निवासी प्रदीप मर्सकोले (उम्र 21 वर्ष) और पेंदीटोला रामरमा निवासी गिरीश कुमरे (उम्र 25 वर्ष) बुरी तरह घायल हो गए हैं। घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें पुलिस एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से प्रदीप की ज्यादा खराब स्थिति को देखते हुए उसे गोंदिया रेफर किया गया है।
पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा शुरू की जांच
बताया जा रहा है कि बोटेझरी के अमृतटोला निवासी थानसिंग राणा अपने साथियों प्रदीप एवं गिरीश के साथ बाइक से हथौड़ा गांव स्थित माइंस में कार्य करने जा रहा था। इस दौरान हुई घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने गांव में हुई इस दर्दनाक दुर्घटना की सूचना तत्काल वारासिवनी पुलिस को दी जिस पर पुलिस एवं एम्बुलेंस पहुंची। दोनों घायलों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजने के बाद 3 मृतकों के शवों का पंचनामा कार्यवाही के बाद वारासिवनी स्थित शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम करवाकर मामले (Balaghat Road Accident) की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:
Jabalpur Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने 11वीं के छात्र पर किया चाकू से हमला