मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Three Died Of Diarrhea: अमरोला में उल्टी-दस्त से 3 लोगों की हुई मौत, करीब छह लोग बीमार

Three Died Of Diarrhea: सीधी। जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत भुइमाड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरोला में उल्टी और दस्त लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन बैगा जाति के लोग इस बीमारी से...
07:51 PM Sep 14, 2024 IST | MP First

Three Died Of Diarrhea: सीधी। जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत भुइमाड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमरोला में उल्टी और दस्त लगने से 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, आधा दर्जन बैगा जाति के लोग इस बीमारी से चपेट में आ गए। बैगा परिवार में जिसकी मौत हुई, उनका नाम रीना बैगा पति गणेश बैगा उम्र 38 वर्ष और उनका 17 वर्षीय बालक बेटू बैगा है। अमरोला गांव में एक साल के बालक अंकित पिता विजय सिहं की मौत भी हुई है।

गांव में पहुंची मेडिकल टीम

पूरे मामले के संबंध में भाजपा नेता सुरेंद्र बैस के द्वारा सीधी जिला कलेक्टर से बीमारी के संबंध में बात की गई। इसके बाद कलेक्टर से आश्वासन मिला और मेडिकल टीम गांव में पहुंचकर इलाज कर रही है। पूरे मामले को लेकर कलेक्टर स्वरोचिस सोमवंशी से बात की गई। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि दो लोगों की मौत एक ही परिवार से हुई है। एक अन्य गांव के बच्चे की मौत हुई। हालांकि, जांच टीम का गठन कर दिया है और जांच टीम अपना कार्य कर रही है।

गांव में बीमारी को लेकर अलर्ट

अधिकारी के अनुसार, सभी संबंधित व्यक्तियों को हॉस्पिटलाइज्ड भी किया जाएगा। साथ ही गांव के अलावा आसपास के इलाके में भी डायरिया को लेकर सावधानी बरतने की बात कही गई। अमरोला गांव में डायरिया को लेकर अलर्ट किया गया। ग्रामीणों को सुरक्षा के लिहाज से साफ-सफाई से रहने के लिए कहा गया। वहीं, बीमार पड़ने पर तुरंत इलाज कराने के लिए डॉक्टर से सलाह लेने के लिए कहा गया। गांव वालों के अंदर भी डायरिया को लेकर काफी डर बैठा हुआ है।

यह भी पढ़ें:

MP Heavy Rain Alert: मध्य प्रदेश में बारिश प्रचंड, अभी जमकर बरसेंगे बदरा, रेड अलर्ट जारी

Gwalior Flood News: ग्वालियर में बाढ़ के हालात, हैदराबाद से NDRF की स्पेशल टीम बुलाई गई, हेलीकॉप्टर भी बचाव में जुटे

Tags :
3 died due to vomiting and diarrheaDiarrhea in Amrola villageDistrict Collector of SidhiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newssidhi local newsSidhi NewsThree Died Of Diarrheaएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article