Chhatarpur Blast News: चाट की दुकान पर गैस सिलेंडर फटा, तीन दर्जन से अधिक घायल, मचा हड़कंप
Chhatarpur Blast News: छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर में चाट बेचने वाले एक ठेले पर सिलेंडर ब्लास्ट होने से तीन दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत बिजावर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें प्राथमिक चिकित्सा दी गई। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया।
साप्ताहिक बाजार की वजह से थी ज्यादा भीड़
अब तक मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर में बस स्टैंड पर चाट की एक हाथ ठेला दुकान पर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया था। पांच किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के ब्लास्ट होने से वहां आसपास मौजूद करीब तीन दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चे झुलस गए, जिन्हें मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। बस स्टैंड पर साप्ताहिक बाजार लगने की वजह से वहां काफी भीड़ थी, इसी वजह से हताहतों की संख्या भी इतनी ज्यादा रही।
#Chhatarpur : चाट की दुकान पर गैस सिलेंडर फटा, तीन दर्जन से अधिक घायल, मचा हड़कंप@collchhatarpur @SpChhatarpur #MadhyaPradeshNews #MadhyaPradesh #MPFirst #MPNews #LatestNews #Accident #Blast pic.twitter.com/u02SgCsowX
— MP First (@MPfirstofficial) November 17, 2024
अपर कलेक्टर और पुलिस अधिकारी घायलों से मिलने पहुंचे अस्पताल
घटना (Chhatarpur Blast News) की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन भी एक्टिव हो गए। तुरंत मौके पर पहुंच कर राहत कार्य आरंभ किए गए। घायलों की हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें बीजावर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। उनके उपचार के लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। अपर कलेक्टर एवं अन्य पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंचे तथा घायलों की हालत का जायजा लिया।
अस्पताल पहुंचे कलेक्टर-एसपी
बिजावर गैस सिलेंडर विस्फोट मे घायलो को जिला अस्पताल मे देखने कलेक्टर-एसपी पहुंचे। कलेक्टर ने घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए। गंभीर रूप से घायल छह मरीजों को किया जा रहा है। बता दें कि सिलेंडर विस्फोट से 25 लोग घायल हुए।
यह भी पढ़ें:
MP Mohan Govt Action: खनन माफिया के लिए मोहन सरकार का हाई-टेक हथियार, AI, ड्रोन और जियो टैगिंग