मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Parvati River Bridge Collapse: भोपाल में धंसा 49 साल पुराना पुल, दो जिलों के लाखों लोगों की आई आफत

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बेरसिया में पार्वती नदी पर बना पुल धंस गया। लगभग 49 वर्ष पहले बने इस पुल पर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है।
02:35 PM Jan 17, 2025 IST | Sunil Sharma

Bhopal Parvati River Bridge Collapse: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटे बेरसिया में पार्वती नदी पर बना पुल धंसने की खबर सामने आई है। लगभग 49 वर्ष पहले बने इस पुल पर से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। बेरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर स्थित स्थित यह पुल दोनों जिलों को जोड़ता था परंतु अब इसके क्षतिग्रस्त होने से सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो चुका है। पुल के धंसने की खबर मिलते ही बैरसिया के एसडीएम और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर घटनास्थिति का निरीक्षण किया। प्रथम दृष्टया देखने के बाद अधिकारियों ने बताया कि यह पुल बेहद पुराना और जर्जर हो चुका था, जिसके चलते यह घटना घटी।

राजगढ़, भोपाल के बीच टूटा सड़क संबंध

मौके पर पूरी स्थिति देखने के बाद अधिकारियों ने पुल पर से सभी तरह की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी है। पुल के क्षतिग्रस्त (Bhopal Parvati River Bridge Collapse) होने से राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ और भोपाल जिले के बेरसिया के बीच का मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। फिलहाल दोनों जगहों के बीच वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए पुल पर सभी प्रकार के हल्के-भारी वाहनों की आवाजाही पर तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है।

49 वर्ष पूर्व किया गया था निर्माण

इस पुल का निर्माण आज से 49 वर्ष पूर्व 1976 में किया गया था। इस तरह से यह पुल अपनी औसतन आयु पूर्ण कर चुका था। हालांकि प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि पुल की मरम्मत में भी कुछ खामियां थीं जिनकी वजह से यह घटना हुई। पुल के गिरने के बाद यहां से वाहनों के आवागमन को रोकने के लिए बेरसिया के पास रुनहा जोड़ पर पुलिस बल तैनात करते हुए नो एंट्री पॉइंट भी बनाया गया है।

पुल टूटने से लाखों लोगों को हो रही समस्या

इस संबंध में एसडीएम ने एमपीआरडीसी के संभागीय प्रबंधक को पत्र लिखते हुए पुल के क्षतिग्रस्त (Bhopal Parvati River Bridge Collapse) होने की जानकारी दी। जल्द ही एमपीआरडीसी की टीम मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की स्थिति की गहनता से जांच करेगी। आपको बता दें कि यह पुल भोपाल और राजगढ़ जिले के बीच एक महत्वपूर्ण कनेक्शन था, और इसके टूटने से इलाके के स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां से गुजरने वालों लाखों लोगों को गंभीर समस्या का सामना करना पड़ेगा। स्थानीय लोगों के अनुसार बेरसिया और नरसिंहगढ़ को जोड़ने वाले इस पुल पर से रोजाना सैकड़ों वाहन गुजरते थे। जल्द ही पुल की मरम्मत और निर्माण को लेकर सरकार बड़ा फैसला कर सकती है।

यह भी पढ़ें:

Pratibha Kiran Yojana: MP की छात्राओं को लिए अच्छी खबर, 5000 मिलने वाले इस योजना के लिए जल्दी करें आवेदन

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में बारिश और कोहरे का कहर, अभी और सताएगी सर्दी

MP में IAS, IPS और IFS अधिकारियों के साथ मंत्रालय कर्मचारियों को देनी होगी संपत्ति की जानकारी, जानिए पूरा मामला

Tags :
Bhopal BridgeBhopal NewsBhopal Parvati River Bridge CollapseBhopal Rajgarh roadMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsParvati river bridgeRajgarh Newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article