Indore : इंदौर के युग पुरुष आश्रम में 5 बच्चों की मौत कैसे हुई ? कांग्रेस चीफ जीतू पटवारी ने बताया कारण
5 children death In Indore's Ashram : इंदौर। इंदौर के युग पुरुष धाम आश्रम के 5 बच्चों की मौत कैसे हुई ? इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ा बयान दिया है। जीतू पटवारी ने बच्चों की मौत का कारण बताते हुए मोहन सरकार पर हमला बोला है। वहीं इस मामले में अभी तक आश्रम प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं करने की वजह से जिला प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।
भूख से हुई 5 बच्चों की मौत- जीतू पटवारी
इंदौर के मल्हारगंज थाना इलाके में श्रीयुग पुरुष धाम आश्रम में रहने वाले 38 बच्चों के गंभीर बीमार होने और पांच बच्चों की मौत के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का बयान आया है। जीतू पटवारी का कहना है कि इंदौर के आश्रम के 5 बच्चों की मौत भूख से हुई ? बच्चों के पेट में खाना नहीं पहुंचा। उन्होंने भूख से बच्चों की मौत का आरोप लगाते हुए मोहन सरकार को घेरने की कोशिश की।(5 children death In Indore's Ashram)
प्रशासन ने डिहाइड्रेशन बताया मौत का कारण
डीसीपी विनोद मीणा का कहना है कि इंदौर कलेक्टर ने इस मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित की है, जो पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है। इसके अलावा पुलिस भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रही है। जिला प्रशासन की ओर से गठित कमेटी की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। फिलहाल आश्रम में रह रहे जिन बच्चों की मौत हुई है। उनके विसरा सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं। शुरुआती तौर पर डिहाइड्रेशन के कारण बच्चों की मौत की बात सामने आ रही है।
पुलिस- प्रशासन पर क्यों उठे सवाल ?
श्रीयुग पुरुष धाम आश्रम में रह रहे बच्चों की मौत के मामले में अब पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल उठ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अभी तक आश्रम प्रबंधन को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस प्रशासन जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कह रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह भी कोई एक्शन नहीं ले रहे। सिर्फ जांच रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है, ऐसा क्यों?
यह भी पढ़ें : MP Budget 2024: मध्य प्रदेश में 3.65 लाख करोड़ का बजट, इन विभागों में बंपर भर्ती, यहां जानिए बजट की बड़ी बातें
यह भी पढ़ें : Dhirendra Shastri Birthday: हाथरस सत्संग हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री की अपील, 4 जुलाई को घर पर मनाएं