50 Cows Found Dead In Seoni : MP के सिवनी के 2 गांवों में मृत मिले 50 गोवंश, कलेक्टर-एसपी ने किया मौका मुआयना
50 Cows Found Dead In Seoni : मध्यप्रदेश के सिवनी में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। यहां दो गांवों में नदी-तालाबों के पास 50 से ज्यादा गोवंश मृत मिले हैं। लोगों का कहना है कि गोवंश की गला रेतकर हत्या की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की तहकीकात करवाई जा रही है।
गोवंश की हत्या की आशंका
सिवनी के दो गांवों में बड़ी संख्या में मृत गोवंश मिलने का मामला सामने आया है। सिवनी जिले के धूमा मझगवां और धनौरा गांवों में नदी और तालाबों के पास मृत गोवंश मिले हैं। लोगों के मुताबिक इन गोवंश की गला रेतकर हत्या की गई है। मृत गोवंश मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।(50 Cows Found Dead In Seon)
यह भी पढ़ें : Indore Police Search Lady Don Sapna : सपना गैंग से सावधान, एक मुलाकात में कर देगी बदनाम, सुराग देने पर 3 हजार रु. इनाम
कलेक्टर- एसपी ने किया मौका मुआयना
दो गांवों में 50 मृत गोवंश मिलने पर कलेक्टर क्षितिज सिंघल और एसपी राकेश सिंह भी मौके का मुआयना करने पहुंचे। कलेक्टर क्षितिज सिंघल ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच करवाई जा रही है, जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, एक ही दिन दो गांवों में बड़ी संख्या में गोवंश के मृत मिलने से लोगों में तरह तरह की चर्चााएं चल रही हैं। लोग गोवंश की हत्या की आशंका जता रहे हैं। कई संगठनों ने भी नाराजगी जताते हुए पुलिस से जल्द से जल्द मामले के खुलासे की मांग की है।
यह भी पढ़ें : Mohan Government Report Card: मोहन सरकार के 6 माह का रिपोर्ट कार्ड, घोटालों से दांव पर साख
यह भी पढ़ें : Raisen Darwaja: विदिशा की प्राचीन धरोहर लड़ रही है अपने अस्तित्व की लड़ाई, प्रशासन कर रहा अनदेखी