मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Shivpuri Matatila Dam: माता टीला डैम में बड़ा हादसा, नाव पलटने से 7 लोगों की मौत, 2-2 लाख मुआवजा का ऐलान

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में माता टीला डैम में टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में जा रहे श्रद्धालुओं की नाव पलटने से 7 लोग डूब गए, जबकि 8 लोगों को बचा लिया गया। सीएम मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए।
12:02 PM Mar 19, 2025 IST | Amit Jha

Shivpuri Matatila Dam शिवपुरी: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला डैम के कैचमेंट एरिया में एक दर्दनाक हादसा हो गया। मंगलवार (18 मार्च) शाम करीब 4:30 बजे श्रद्धालुओं से भरी एक नाव डैम के बीच स्थित टापू पर बने सिद्ध बाबा मंदिर (Boat Capsized in Shivpuri Mata Tila Dam) जाते समय डूब गई। इस हादसे में नाव में सवार 15 में से 7 लोग लापता हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं।  सभी 7 लोगों की बॉडी रिकवर हो चुकी है।

शिवपुरी माताटीला डैम में 7 शव मिले

रेस्क्यू में सभी 7 लोगों को बॉडी मिल गई है। शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव डूबने के करीब 17 घंटे बाद पहला शव मिला। बुधवार सुबह करीब 10 बजे शारदा पति इमरत लोधी उम्र 55 साल का शव पानी से बाहर निकाला गया। इसके आधे घंटे बाद करीब 10:30 बजे शिवा पिता भूरा लोधी उम्र- 08 वर्ष और कान्हा पिता कप्तान लोधी उम्र 07 वर्ष, करीब 11:30 बजे रामदेवी पति भूरा लोधी उम्र 35 वर्ष, लीला पति रामनिवास लोधी उम्र 40 वर्ष, करीब 12:30 पर चाइना पिता लज्जाराम लोधी उम्र 14 साल के शव निकाले गए। वहीं, सडीआरएफ के 15 जवान लापता 1 बच्चे कुमकुम पिता अनूप लोधी उम्र 15 साल की भी बॉडी मिल गई है। मौके पर अब एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई थी। एनडीआरआफ की टीम नए सिरे से तलाश शुरू की।

मौके पर ही टेंट लगाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्थाई व्यवस्था

प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर ही टेंट लगाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्थाई व्यवस्था की है। यहां डॉक्टरों की टीम शवाें के पोस्टमार्टम करेगी। रजावन गांव के 15 लोग मंगलवार शाम 4.45 बजे नाव से डैम के बीच बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर होली की फाग के लिए जा रहे थे। मंदिर तक पहुंचने से पहले ही नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। नाव में सवार सभी 15 लोग डूबने लगे। स्थानीय ग्रामीणों ने 8 लोगों को बचा लिया था।

रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ की टीम

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन सक्रिय हो गया। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने कहा, "घटना के तुरंत बाद से ही रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया था। रात 2:30 बजे तक एसडीईआरएफ की टीम (Shivpuri Matatila Dam) ने तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बुधवार सुबह पहली किरण के साथ एक बार फिर तलाशी अभियान शुरू किया गया, दोपहर बाद सभी सात लोगों की बॉडी मिल गई है।"

मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख आर्थिक सहायता राशि

वहीं, इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया है। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है, "शिवपुरी जिले अंतर्गत खनियाधाना थाना क्षेत्र में माताटीला बांध के बीच में बने टापू पर स्थित सिद्ध बाबा मंदिर में फाग होली के लिए जा रहे 15 श्रद्धालुओं की नाव पलटने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कुछ श्रद्धालुओं की डूबने से असामयिक मृत्यु अत्यंत ही दुखद है। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मृतकों के निकटतम परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता राशि जारी करने के निर्देश दिए हैं।"

कैसे हुआ हादसा?

जानकारी के अनुसार, शिवपुरी जिले के रजावन गांव के रहने वाले 15 श्रद्धालु नाव के जरिए सिद्ध बाबा मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान नाव में पानी भरने लगा और संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया, जिसमें 8 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।

इन 8 लोगों को बचाया गया

  1. शिवराज पिता हरिराम लोधी (60)
  2. सावित्री पति अनूप लोधी (10)
  3. जानसन पिता अनूप लोधी (12)
  4. गुलाब पिता जगदीश लोधी (40)
  5. लीला पति सूरी सिंह लोधी (45)
  6. रामदेवी पति प्राण सिंह लोधी (50)
  7. उषा पति लाल सिंह लोधी (45)
  8. प्रदीप लोधी पिता कपाल लोधी (18) (नाविक)

(शिवपुरी से कपिल मिश्रा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Ujjain News: नगर निगम इंजीनियर पर महिला सहायक अभियंता ने लगाए गंभीर आरोप, जांच के आदेश

ये भी पढ़ें: Jabalpur News: यूपीएससी परीक्षा में EWS की आयु सीमा और 9 अटेम्प्ट वाली याचिरा खारिज, कोर्ट से लगा अभ्यर्थियों को झटका

Tags :
Boat Capsized in ShivpuriBoat Capsized in Shivpuri Mata Tila DamBoat Capsized in Shivpuri NewsMP CM Mohan YadavShivpuri Latest News HindiShivpuri Matatila DamShivpuri Matatila Dam NewsSiddh Baba TempleSiddh Baba Temple Newsएमपी सीएम मोहन यादवमाता टीला डैमशिवपुरी में नाव दुर्घटनाग्रस्तशिवपुरी में नाव पलटीसिद्ध बाबा मंदिर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article