मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mukhyamantri Kanya Vivah: मैहर में ढोल नगाड़े और रथ में बैठा कर निकाली गई बारात, बंधन में बंधे 73 जोड़े

Mukhyamantri Kanya Vivah: मैहर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मैहर में नगर पालिका के द्वारा 73 जोड़ों का विवाह आज संपन्न कराया गया। इस विवाह समारोह में धूमधाम तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई। वैवाहिक कार्यक्रम के...
03:43 PM Mar 01, 2025 IST | Pushpendra

Mukhyamantri Kanya Vivah: मैहर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत मैहर में नगर पालिका के द्वारा 73 जोड़ों का विवाह आज संपन्न कराया गया। इस विवाह समारोह में धूमधाम तरीके से ढोल नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई। वैवाहिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ खाने-पानी की व्यवस्था की गई। आज पूरे विधि-विधान से इन जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ।

73 जोड़ों लिए सात फेरे

मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत मैहर नगर पालिका में वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नगर पालिका के द्वारा पटेल मैरिज मिलन गार्डन में आज 1 मार्च को आयोजित किया गया, जिसमें 73 कन्याओं का विवाह प्रक्रिया सुबह से शुरू कराई गई। इसमें 72 जोड़ों को हिन्दू रीति-रिवाज से तो वहीं, एक जोड़े की मुस्लिम रीति रिवाज के साथ निकाह कराया गया। बता दें कि सरकार की यह योजना उन परिवारों के लिए कारगर साबित होती है, जिनके पास विवाह करने के लिए या कन्यादान के लिए परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होता है। ऐसे परिवारों को यह योजना लाभकारी साबित हो रही है।

बेटियों को दिया राशि का चेक

नगर पालिका 73 जोड़े की बेटियों को 49 हजार रुपए की राशि का चेक वितरण किया गया। इससे कि वह परिवार अपने जीवकोपार्जन के लिए उपयोग में आने वाली घरेलू सामग्रियां खरीद सकें। इस विषय पर राज्य मंत्री राधा सिंह ने बताया कि आज मैहर नगर पालिका के द्वारा प्रदेश सरकार की योजना के तहत 73 बेटियों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा रहा है। इन्होंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत उन बेटियों को अपना परिवार बसाने का मौका दिया, जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर थी। ऐसे परिवार जो बेटियों को बोझ मानते हैं और समझते हैं, उनके लिए भी यह योजना लाभकारी साबित हुई।

(मैहर से पुष्पेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Rewa City Hospital: डिलीवरी के बाद अस्पताल में 5 महिलाएं अचेत, परिजनों ने लगाया स्टाफ पर आरोप

यह भी पढ़ें: Gwalior Police Action: ग्वालियर पुलिस का बड़ा ऑपरेशन, 226 बदमाशों को भेज हवालात, 305 बदमाशों पर कड़ी निगरानी, रात भर पुलिस ने की गश्त

Tags :
73 couples got married73 couples took seven vowscheque of 49 thousandLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmaihar newsMarriage in Maiharmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMukhyamantri Kanya VivahMukhyamantri Kanya Vivah YojanaNagar Palika Maihartoday newsTop NewsTrending NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article