78th Independence Day: स्वाधीनता दिवस की परेड में शामिल आरक्षक की हार्ट अटैक से मृत्यु
78th Independence Day: कटनी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झिंझरी स्थित पुलिस के खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह की परेड में शामिल एसएएफ के प्रधान आरक्षक मनोज यादव की परेड के बाद हृदयगति रूकने से मौत हो गई। बताया जाता है कि प्रधान आरक्षक आज परेड में शामिल हुआ था। परेड समाप्त होने के बाद मनोज यादव पुलिस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचा। जिसके बाद उसे सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सीने में दर्द की शिकायत पर साथियों ने पहुंचाया अस्पताल
अब तक मिली जानकारी के अनुसार झिंझरी स्थित पुलिस के खेल मैदान में स्वाधीनता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित किया गया था। इस परेड में एसएएफ के प्रधान आरक्षक मनोज यादव भी शामिल था। परेड समाप्त होने के बाद मनोज यादव पुलिस लाइन स्थित अपनी बैरक में पहुंचा जहां उसे अचानक सीने में दर्द होने लगा। मौके पर तैनात साथियों ने उसे तुरंत एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल कटनी पहुंचाया, परन्तु वहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
https://www.mpfirst.in/world/bangladesh-news-violent-riots-to-remove-shok-diwas-to-change-identity/9043/
मंत्री स्कूल शिक्षा मंत्री थे मुख्य अतिथि
पुलिस के खेल मैदान में आयोजित देश के 78वें स्वाधीनता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के परिवहन व स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह को आमंत्रित किया गया था। उन्होंने वहां पर ध्वजारोहण किया तथा परेड (78th Independence Day Parade) की सलामी ली। मृतक मनोज यादव इसी परेड में शामिल था। परेड के बाद मंत्री ने वहां उपस्थितजनों को संबोधित भी किया।
यह भी पढ़ें: