मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Student Jump From Tank: स्कूली छात्रा ने पानी की टंकी से लगाई छलांग, वजह जानने में जुटी पुलिस

Student Jump From Tank: बैतूल के एक सरकारी स्कूल में कक्षा 7वीं की छात्रा ने पानी की टंकी से छलांग लगा दी जिससे उसके पैर की हड्डी टूट गई। पुलिस जांच में जुटी है।
06:59 PM Nov 06, 2024 IST | Manoj Deshmukh

Student Jump From Tank: बैतूल। जिला मुख्यालय की एक शासकीय माध्यमिक शाला में अध्ययनरत कक्षा 7वीं की छात्रा ने आज दोपहर में स्कूल परिसर में बनी पानी की टंकी से छलांग लगा दी। घटना के बाद एम्बुलेंस को कॉल किया गया लेकिन देरी होते देख एक कार की मदद से घायल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया। जिला अस्पताल में छात्रा का उपचार जारी है। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया इस संबंध में अभी पड़ताल जारी है। हालांकि, शिक्षकों ने उसे काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह कुछ बताने के लिए तैयार नहीं है।

लंच टाइम में टंकी से कूदी छात्रा

माध्यमिक शाला में दोपहर में जब लंच टाईम हुआ तो कुछ बच्चे भोजन में व्यस्त थे। वहीं, कुछ खेल रहे थे। इसी बीच यह छात्रा पानी की टंकी पर चढ़ गई। कुछ बच्चों ने तत्काल स्टाफ रुम में जाकर छात्रा के पानी के टंकी पर चढऩे की सूचना प्रधानाचार्य सहित शिक्षकों को दी। तत्काल सभी बाहर निकले और बालिका को किसी तरह टंकी से नीचे उतरने के लिए समझाइश देते रहे। कोई टंकी पर चढ़ने का प्रयास कर रहा था, तो कोई नीचे से ही छात्रा को समझाने का प्रयास कर रहा था।

छात्रा से वजह जानने में जुटी पुलिस

छात्रा ने किसी की एक ना मानी और देखते ही देखते उसने पानी की टंकी से छलांग लगा दी। दुर्घटना में छात्रा के पैर की हड्डी टूट गई है। छात्रा का सिटी स्केन सहित एवं अन्य उपचार किया जा रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक छात्रा खतरे से बाहर है। बहरहाल इस मामले में पुलिस छात्रा द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम की वजह जानने का प्रयास कर रही है। आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:

MP Mohan Cabinet: एमपी में महिलाओं को मोहन की सौगात, एमपी सिविल सेवा में महिलाओं को 35% आरक्षण, पढ़ें बड़े फैसले

Naxal Area in MP: छतीसगढ़ के बाद एमपी बना नक्सलियों की बड़ी पनाहगार, राज्य सरकार ने शुरू की कार्यवाही

Tags :
Betul newsCrime NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsStudent Jump From TankStudent jumps from water tankएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article