Maharani Laxmibai Dam: महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 8 गेट खुले, इन गांवों के लिए अलर्ट जारी
Rajghat Maharani Laxmibai Dam अशोकनगर: मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। लगातार हो रही बारिश से बेतवा नदी का जलस्तर भी उफान पर है। अशोकनगर में हो रही तेज बारिश की वजह से चंदेरी राजघाट स्थित महारानी लक्ष्मीबाई बांध लबालब भर गया है। बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए 8 गेट खोल दिए गए हैं।
बांध से प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा 84 हजार क्यूसेक पानी
जानकारी के मुताबिक, भोपाल, बासौदा, रायसेन, विदिशा और बीना में हो रही भारी बारिश की वजह से केन बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांध में प्रति सेकंड 2 लाख क्यूसेक पानी बढ़ रही है। बांध के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बांध प्रबंधक ने चंदेरी थाना क्षेत्र के राजघाट महारानी लक्ष्मीबाई बांध के 8 गेट खोल दिए हैं। बांध के गेट खोलने के साथ ही प्रति सेकंड 84,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
बांध के गेट खोले जाने पर गांवों के लिए अलर्ट जारी
वहीं, लक्ष्मीबाई बांध में बढ़ते जलस्तर के बाद डैम के गेट खोले जाने के साथ ही बांध प्रबंधक ने निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में बामौर, सिरसौर, टांडा, तोडा, कनावटा, हुर्रा, गोरा, खेरा, हंसारी, चुरारी समेत कई गांव के ग्रामीणों को सुरक्षित और अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
लगातार भारी होने पर टूट सकता है इन 2 प्रदेश का संपर्क
वहीं, भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बांध में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए लक्ष्मीबाई बांध प्रबंधक अलर्ट मोड पर हैं। दरअसल, अशोकनगर जिले की चंदेरी राजघाट क्षेत्र से उत्तर प्रदेश के ललितपुर के लिए बांध के माध्यम से यातायात जुड़ा रहता है। इस राजघाट से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई शहर यातायात परिवहन मार्ग से वाहन गुजरते हैं। ऐसे में अगर बांध में जलस्तर और बढ़ गया तो आने वाले दिनों में यातायात बाधित हो सकता है।
ये भी पढ़ें: Heavy Rain in MP: भारी बारिश को लेकर कई जिलों में अलर्ट, जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें: Gopal Bhargava News: गोपाल भार्गव को मंत्री बनाने के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाएगा ब्राह्मण समाज