Chhindwara murder case छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या,कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Chhindwara Murder Case छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक ही परिवार के आठ लोगों की हत्या पर अब सियासत गर्म हो गई है। घटना कांग्रेस नेता कमल नाथ के इलाके की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
क्या है पूरा मामला
घटना छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव में एक आदिवासी परिवार के लड़के ने अपने ही घर के 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी है। आरोपी ने माता-पिता समेत सभी 8 सदस्यों को कुल्हाड़ी से काट कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने का बाद घर के मुखिया ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
छिन्दवाड़ा हत्याकांड पर अब सियासत तेज हो गई है। राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि " एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है।मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ।"
हत्या के कारणों का नहीं चल सका है पता
घर के 8 लोगों की हत्या और फिर आत्महत्या के इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। हालांकि हत्या करने का कारणों का पता नहीं चल सका है। सूत्रों से जो जानकारी मिल सकी है उसके अनुसार आदिवासी परिवार के एक युवक अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चे और भाई सहित परिवार के आठ लोगों की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद युवक खुद भी फांसी पर झूल गया । घटना रात्रि दो-तीन बजे की बताई जा रही है।
21 मई को हुई थी शादी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की शादी इसी महीने 21 मई को हुई थी। शादी के महज एक सप्ताह बाद आरोपी ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा किसी को भनक तक नहीं लगी। आखिर उसने ऐसा क्यों किया पुलिस पूरी तहकीकात में जुटी है।
Madhya Pradesh के #छिंदवाड़ा में परिवार के मुखिया ने पहले कुल्हाड़ी से मारकर 8 लोगों की हत्या कर दी, फिर उसके बाद खुदकुशी कर ली। हत्याकांड के पीछे क्या कारण रहा अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वारदात की सूचना मिलते ही #माहुलझिर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।…
— MP First (@MPfirstofficial) May 29, 2024
पुलिस मामले की जांच में जुटी
घटना की जानकारी मिलने के बाद माहुलझिर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। इस पूरे मामले पर एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह ने 8 लोगों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जानकारी के अनुसार आरोपी का होशंगाबाद में इलाज चल रहा था।
वारदात के बाद से क्षेत्र में हड़कंप
हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चीख-पुकार सुनने के बाद जब गांव के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जंगल की ओर भागने लगा। इस दौरान आरोपी ने ग्रामीणों पर भी कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। आरोपी ने जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली।
यह भी पढ़ें : Gwalior Crime News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, युवती के घरवालों ने दोनों को दी तालिबानी सजा