Chhindwara murder case छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या,कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Chhindwara Murder Case छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक ही परिवार के आठ लोगों की हत्या पर अब सियासत गर्म हो गई है। घटना कांग्रेस नेता कमल नाथ के इलाके की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ...
chhindwara murder case छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

Chhindwara Murder Case छिंदवाड़ा। एमपी के छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में एक ही परिवार के आठ लोगों की हत्या पर अब सियासत गर्म हो गई है। घटना कांग्रेस नेता कमल नाथ के इलाके की है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

क्या है पूरा मामला

घटना छिंदवाड़ा जिले के माहुलझिर थाना क्षेत्र के बोदल कछार गांव में एक आदिवासी परिवार के लड़के ने अपने ही घर के 8 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी है। आरोपी ने माता-पिता  समेत सभी 8 सदस्यों को कुल्हाड़ी  से काट कर हत्या की है। वारदात को अंजाम देने का बाद घर के मुखिया ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

छिन्दवाड़ा हत्याकांड पर अब सियासत तेज हो गई है। राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि " एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फाँसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है।मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूँ, आहत हूँ, स्तब्ध हूँ। गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ।
मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जाँच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की माँग करता हूँ।"

यह भी पढ़ें : Action On Education Mafiya: शिक्षा माफिया पर प्रहार, 100 अधिकारियों की टीम ने 11 बड़े स्कूल संचालकों, प्रिंसिपल, पुस्तक विक्रेता सहित 21 को दबोचा

यह भी पढ़ें : Gwalior Crime News: शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचा था प्रेमी, युवती के घरवालों ने दोनों को दी तालिबानी सजा

Tags :

.