मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Bandhavgarh Elephants Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में सभी 10 हाथियों की गई जान, मौत की वजह जानने में जुटा प्रशासन

Bandhavgarh Elephants Death: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो दिन में 9 हाथियों की मौत हो गई। हाथियों के बीमार होने से बांधवगढ़ रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
03:52 PM Oct 31, 2024 IST | Brijesh Shrivastava

Bandhavgarh Elephants Death: उमरिया। जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में दो दिन में सभी 10 हाथियों की मौत हो गई। हाथियों के बीमार होने से बांधवगढ़ रिजर्व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही अधिकारियों में निराशा भी है। 13 हाथियों के इस झुंड में से 10 की मौत हो गई। पार्क प्रबंधन ने पास लगी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर फसल को नष्ट कर दिया। प्रशासनिक अमला इस बात का पता लगाने में जुटा हुआ है कि आखिर किस वजह से हाथियों की मौत हुई।

जांच कमेटी का हुआ गठन

हाथियों की मौत के बाद सरकार ने भी तुरंत एक्शन लिया है। राज्य सरकार ने पांच सदस्यीय जांच कमेटी का गठन कर दिया है। एसआईटी पूरे मामले की छानबीन कर रही है। मौत की वजह पता लगाने में अधिकारी लगे हुए हैं। मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो दिल्ली ने भी एसआईटी का गठन किया और अपने स्तर पर जांच कर रही है। जांच दल पांच किलोमीटर के दायरे में जांच करेगा। आसपास लगने वाली फसल और जहां हाथियों ने पानी पिया, उसकी भी जांच की जा रही है। साथ ही कोदो, कुटकी और जहां-जहां हाथी गए उस जगह की भी जांच की जाएगी।

पांच लोग गिरफ्तार

हाथियों की मौत के बाद स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने बुधवार को डॉग स्क्वाड की मदद से सात घरों और खेतों की जानकारी ली। पांच लोगों को इस हिरासत में लिया गया। लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा रिसॉर्ट संचालकों पर भी शक की सुई घूम रही है। आसपास में हुईं गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है। शिकार और जहरखुरानी जैसे बिंदुओं को लेकर जांच की जा रही है। इस बात का शक है कि हाथियों के खाने में जहर दिया गया है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: Diwali ke Upay: दिवाली के दिन करें ये उपाय, रातोंरात बदल जाएगी किस्मत की रेखा

ये भी पढ़ें: Deepawali Festival 2024: 51 हजार दीपों की रोशनी से जगमगाया नर्मदा तट गौरीघाट, लेजर शो रहा आकर्षण का केन्द्र

Tags :
10 elephants died8 elephants died under suspicious circumstancesall elephants diedbandhavgarhBandhavgarh Elephants DeathBandhavgarh National ParkBandhavgarh NewsBandhavgarh Tiger ReserveDeath of wild elephants in Bandhavgarh Tiger Reserveelephantelephent deathMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newspark administration started taking actionumariaUmaria Newswild elephants died in Bandhavgarh Tiger Reserveएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 8 जंगली हाथियों की मौतबांधवगढ़ में हाथियों की मौतमध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूजहाथियों की मौत के पीछे क्या वजह हैहाथियों की मौत कैसे हुई

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article