MP Railway Station: एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले ISO सर्टिफिकेट, विदेश को भी देते हैं मात

इस अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र को मिलने के बाद से इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के यात्रा अनुभव पहले से ज्यादा शानदार और आरामदायक बनेंगे।
mp railway station  एमपी के 9 रेलवे स्टेशनों को मिले iso सर्टिफिकेट  विदेश को भी देते हैं मात

MP Railway Station: भोपाल। भोपाल रेल मंडल के 9 प्रमुख रेलवे स्टेशनों को स्वच्छता, बेहतर सुविधाओं और इकोफ्रेंडली पहल के लिए ISO 14001:2015 सर्टिफिकेट से नवाजा गया है। इस अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र को मिलने के बाद से इन रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों के यात्रा अनुभव पहले से ज्यादा शानदार और आरामदायक बनेंगे। आपको बता दें कि भोपाल रेल मंडल के भोपाल, बीना, इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा रेलवे स्टेशन को आईएसओ सर्टिफिकेट दिया गया है।

इन खासियतों के चलते मिला ISO सर्टिफिकेट

भोपाल रेल मंडल के जिन स्टेशनों को यह प्रतिष्ठित सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है, उनमें भोपाल, बीना इटारसी, गंजबासौदा, गुना, नर्मदापुरम, सांची, शिवपुरी और विदिशा स्टेशन शामिल हैं। इन स्टेशनों पर यात्रियों को साफ-सुथरे प्लेटफार्म, सुरक्षित पानी की व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय और बेहतर वायु गुणवत्ता जैसी सुविधाएं मिलेंगी, जो उनकी यात्रा को सुखद और आरामदायक बनाएंगी।

कैसे हुआ यह सम्मान?

सीनियर डीसीएम, सौरभ कटारिया ने बताया कि "आईएसओ 14001:2015 सर्टिफिकेट मिलने के पीछे भोपाल मंडल के स्टेशनों (MP Railway Station) पर की गई स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की योजनाओं का बड़ा हाथ है। यहां कचरे का वैज्ञानिक तरीके से निपटान, पुनर्चक्रण (रीसाइक्लिंग), ऊर्जा बचत के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल और सौर ऊर्जा जैसे नवीकरणीय स्रोतों का प्रोत्साहन किया गया है।"

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं और आरामदायक सफर

उन्होंने यह भी बताया कि "यह सर्टिफिकेट यात्रियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए प्रदान किया गया है। इससे न केवल यात्रा का अनुभव बेहतर होगा, बल्कि पर्यावरण को भी इससे मदद मिलेगी। भविष्य में यात्रियों को और भी बेहतर, उन्नत और पर्यावरण-अनुकूल सुविधाएं मिलेंगी।"

यात्रियों के लिए नई सुविधा का आगमन

यह आईएसओ सर्टिफिकेट रेलवे स्टेशनों (MP Railway Station) को एक नई दिशा में ले जाने का संकेत है, जहां यात्रियों को हर पहलू में उच्चतम गुणवत्ता मिलती है। स्वच्छता से लेकर ऊर्जा संरक्षण तक, इन स्टेशनों पर होने वाले परिवर्तनों से यह साबित होता है कि भारतीय रेलवे अपने यात्रियों के आराम और पर्यावरण सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। भोपाल रेल मंडल के इन स्टेशनों पर हो रहे बदलावों से यह स्पष्ट है कि रेलवे अब न केवल यात्रियों की सुविधा पर ध्यान दे रहा है, बल्कि पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहा है।

क्या है आईएसओ 14001:2015

आईएसओ 14001:2015 एक पर्यावरण प्रबंधन प्रणाली (EMS) का प्रमाणपत्र है, जो किसी भी संस्था या स्टेशन को उसके पर्यावरणीय कार्यों, जल संरक्षण, ऊर्जा बचत और हरित निर्माण तकनीकों में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, ऊर्जा दक्षता, और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

यह भी पढ़ें:

Railway News: पूर्ण विद्युतीकरण की राह पर भारतीय रेल, विद्युतीकरण के 100 साल का रेलवे ने कैसे बिछाया जाल?

Spy MP Connection: देश की सीक्रेट फाइलें पाकिस्तान की ISI को करता था सेंड, देश के गद्दार का क्या है एमपी कनेक्शन?

MP News: कर्ज के बोझ तले दबी मोहन सरकार, तीसरी बार 6 हजार करोड़ का लेगी लोन, जानें पूरा गणित!

Tags :

.