मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Dead Body In Restaurant Basement: चाचा ढाबे के तलघर में मिला अज्ञात सर कटा शव, इलाके में दहशत

Dead Body In Restaurant Basement: दतिया के इमिलिया गांव के पास स्थित चाचा ढाबे के तलघर से एक अज्ञात युवक की सर कटी लाश बरामद हुई है।
10:37 PM Dec 05, 2024 IST | Nishant Tiwari

Dead Body In Restaurant Basement: दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया जिले में दुरसड़ा थाना क्षेत्र के इमिलिया गांव के पास स्थित चाचा ढाबे के तलघर से एक अज्ञात युवक की सर कटी लाश बरामद हुई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। युवक की हत्या बेहद निर्मम तरीके से की गई और हत्यारे उसका सिर काटकर अपने साथ ले गए।

सिर कटे शव से लोगों में दहशत

यह घटना इमिलिया गांव के पास चाचा ढाबे की है, जहां तलघर में अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने इलाके को घेर लिया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। शव की जानकारी तुरंत ही आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। शव को बुरी तरह क्षत-विक्षत किया है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे किसी बड़ी साजिश का शक है और हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए। तलघर की गहराई से जांच की जा रही है और आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश हो सके।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Cyber Crime: साइबर ठगी का नया खेल, 20 हजार में बैंक खाता किराए पर देकर लगाया 19.5 लाख का चूना

Shivpuri Loot News: विश्वासपात्र ही बना विश्वासघाती, साले और दोस्तों के साथ मिलकर लूट लिए 13.40 लाख रुपए

Tags :
Chacha's DhabaCrime NewsDatia NewsDead body found in restaurantDead Body In Restaurant BasementHeadless body foundImiliya VillageMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article