Lady Cry Collectorate: कलेक्ट्रेट में फफक-फफक कर रोई महिला, पीड़ा सुन कलेक्टर ने दिलाया न्याय का भरोसा

Lady Cry Collectorate: देवास। जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक घंटों तक रोती रही, जिसे देखकर भीड़ लग गई। कलेक्टर ने उसकी समस्या सुनी।
lady cry collectorate  कलेक्ट्रेट में फफक फफक कर रोई महिला  पीड़ा सुन कलेक्टर ने दिलाया न्याय का भरोसा

Lady Cry Collectorate: देवास। जिला कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। पीड़िता इतनी परेशान दिख रही थी कि उसकी आंखों से आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे थे। सतवास क्षेत्र के सुरमनाया की रहने वाली पुष्पा नायक अपनी समस्या लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची। उसने बताया कि उसका मकान अतिक्रमण के तहत तोड़ दिया गया। अब उसके पास रहने के लिए छत भी नहीं है। कई बार जनसुनवाई में भी आवेदन देने के बाद भी सुनवाई नहीं हुई तो आज वह कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के कक्ष के बाहर बैठ गई और घंटे तक रोती रही।

महिला को रोता देख लगी भीड़

इस दौरान महिला को रोते हुए देखने वालों की भीड़ लग गई। इसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने महिला की मदद के लिए जिला पंचायत सीईओ को फोन लगाकर समस्या हल करने के लिए कहा। महिला का कहना था कि उसका मकान अतिक्रमण के तहत हटा दिया गया है लेकिन वहां और भी अतिक्रमण हैं, जो हटाए नहीं जा रहे हैं। सतवास की रहने वाली महिला पुष्पा नायक ने बताया कि वह कई बार जनसुनवाई में आवेदन दे चुकी है लेकिन आवेदन पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यदि उसकी सुनवाई नहीं होती है तो वह आत्महत्या भी कर लेगी।

महिला को रोता देख कलेक्टर ने लगाया फोन

महिला जब कलेक्टर कार्यालय पहुंची तो वह कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के केबिन के बाहर रोते हुए नजर आई। इस दौरान जब कलेक्टर ऋषभ गुप्ता को इस बारे में जानकारी लगी, तो उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को भी फोन लगाया और पुष्पा नायक की मदद की बात कही। कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने बताया कि शासन के नियमों के तहत आने वाला अतिक्रमण तो हटाया जा रहा है। यदि अतिक्रमण है तो उसे हटाया गया लेकिन महिला को किस तरह से मदद दें, उसे लेकर भी बात की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Land Grab News: सोलर कंपनी पर जबरन जमीन कब्जाने का आरोप, कलेक्ट्रेट में ग्रामीणों ने निकाली भड़ास!

यह भी पढ़ें: Constable Arrested Jabalpur: पुलिस आरक्षक भर्ती में दोस्त का बना दिया फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र, आरक्षक गिरफ्तार

Tags :

.