मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fire In Showroom: गोहद में तीन मंजिला शोरूम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

Fire In Showroom: भिंड के गोहद कस्बे में फर्नीचर मार्केट में श्याम बिहारी राठौर के फर्नीचर के शोरूम में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई।
10:08 PM Oct 30, 2024 IST | Pradeep Rajawat

Fire In Showroom: भिंड। मामला जिले के गोहद कस्बे का है, जहां इटायली गेट के पास फर्नीचर मार्केट में श्याम बिहारी राठौर के फर्नीचर के शोरूम में अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग भड़क गई। आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते कुछ ही पलों में शोरूम के तीन मंजिला मकान को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन में पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेडों को बुलवाया। करीब लगभग आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगी रहीं।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

आग इतनी भंयकर थी कि कई स्थानों से फायर ब्रिगेडों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया। इनमें गोहद के अलावा मालनपुर से पांच-पांच हजार लीटर की फायर ब्रिगेड गाड़ियों का अधिक सहयोग रहा। इसके अलावा मेहगांव आदि स्थानों की फायर ब्रिगेड भी पहुंची और गोहद नगर पालिका परिषद के पानी के टैंकर भी लगाए गए। तब जाकर आग पर काबू पाया गया है। तीन मंजिला इमारत में रह रहे लोग सुरक्षित हैं मगर उसमें रखा फर्नीचर का लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया।

मौके पर पहुंचे एसडीओपी

मौके पर एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड़ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। दुकानदार ने बताया कि शोरूम में लाखों रुपए का फर्नीचर रखा हुआ था, जो जलकर खाक हो गया है। आग से आसपास के मकान भी छतिग्रस्त हुए हैं। स्थानीय लोगों एवं पुलिस की सूझबूझ से आग पर लगभग ढाई घंटे में काबू पा लिया गया। शोरूम के अंदर दो भरे हुए गैस सिलेंडर रखे हुए थे।

जब एसडीओपी सौरव कुमार की नजर गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस जवानों को बोलकर वहां से गैस के भरे हुए सिलेंडरों को हटवाया। यदि सिलेंडरों में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी। यहां पर बता दें कि गोहद नगर में सकरी गलियों कई व्यापारिक प्रतिष्ठान है और उनके पास अग्निशामक यंत्र भी नहीं है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें: Shudh Sone ki Pehchan: ऐसे करेंगे शुद्ध सोने की पहचान तो ठगे नहीं जाएंगे

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Date 2024: जानिए इस साल किस दिन की जाएगी छठ पूजा, जाने पूजा का महूर्त और सही विधि

Tags :
Bhind NewsFire In ShowroomFire in three-storey showroomFire Incidentfurniture burnt to ashesGohad NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article