Shopping Complex Fire: करमचंद चैक टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
Shopping Complex Fire: जबलपुर। शहर में रविवार को एक सलवार-सूट के कारखाने में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र करमचंद चैक स्थित टिबरेवाला शाॅपिंग काॅम्प्लेक्स की दूसरी मंजिल पर लगी थी। यहां स्थित मैडम कलेक्शन नाम के कारखाने में लगी से पूरे काॅपलैक्स के दुकानदारों को दहशत में डाल दिया। कारखाने में भड़की भीषण आग से अफरा-तफरी मच गई। वहीं, एक गोदाम में काम कर रहे 3 व्यक्ति फंस गए थे, जिन्हें फायर ब्रिगेड और ओमती पुलिस के ज्वाइंट रेस्क्यू ऑपरेशन में बड़ी मशक्कत के बाद सकुशल रेस्क्यू किया जा सका।
4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
भड़की आग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों से 25 ट्रिप पानी की बौछार करनी पड़ी। इस काम में फायर अमले को करीब 4 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। तब बमुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका। मैडम कलेक्शन के संचालक लालचंद माखीजा के मुताबिक उनके यहां सलवार सूट का थोक कारोबार होता है। रविवार को जैसे ही कारखाना खोला, अंदर धुआं का गुबार उठा और अचानक आग भड़क उठी। वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग पूरे गोदाम और कारखाने में फैलकर बिकराल हो गई। आग से भारी नुकसान हुआ है।
गोदाम में महिला सहित 3 लोगों का रेस्क्यू
कपड़ों के कारखाने की आग से धुंआ नजदीकी दुकान-गोदामों में भर गया। इससे लोगों में दहशत के साथ-साथ भगदड़ के हालात बन गए। आग की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिलने के साथ ही स्थानीय दुकानदारों ने भी अपने स्तर पर बचाव का प्रयास किया। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड एवं पुलिस के अलावा बिजली विभाग सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। आग और धुआं के बीच महिला सहित 3 लोगों को टीम ने रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला। जब तब रेस्क्यू पूरा नहीं हुआ और गोदाम में फंसे महिला सहित तीनों व्यक्ति सकुशल बाहर नहीं निकाल लिये गए तब तक हर कोई बेचैन रहा। हालांकि, आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।
(जबलपुर से सुरेंद्र कुशवाहा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें: