Huge Fire In Factory: इंदौर-भोपाल हाइवे गुड़भेला सीहोर की अनब्रेको फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कारण अज्ञात

Huge Fire In Factory: सीहोर। इंदौर-भोपाल हाइवे पर सीहोर की अनब्रेको फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनते हैं। फैक्ट्री में हजारों वर्कर काम करते हैं। आग लगने के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई।...
huge fire in factory  इंदौर भोपाल हाइवे गुड़भेला सीहोर की अनब्रेको फैक्ट्री में लगी भीषण आग  कारण अज्ञात

Huge Fire In Factory: सीहोर। इंदौर-भोपाल हाइवे पर सीहोर की अनब्रेको फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। इस फैक्ट्री में नट-बोल्ट बनते हैं। फैक्ट्री में हजारों वर्कर काम करते हैं। आग लगने के बाद मजदूरों में भगदड़ मच गई। सभी मजदूर और कर्मचारी फैक्ट्री से बाहर निकले। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। लोहे के फिलहाल, आग लगने का कारण अज्ञात है।

ग्रामीणों ने की मदद

आग की लपटें देख आसपास के क्षेत्र के लोग इकट्ठे हो गए। ग्रामीण भी आग बुझाने में मदद कर रहे हैं। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बातया जा रहा है। दीपक फासनेर कंपनी में नट-बोल्ट बनते हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गईं। आग को काबू करने का प्रयास किया जा रहा है। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। कंपनी के आसपास किसानों की गेहूं की फसल लगी है। फसल सूखने पर है इसलिए किसानों को भी चिंता सता रही है। कि कहीं उनकी फसलों में आग ना लग जाए।

आग पर पाया काबू

भीषण आगजनी को देखते हुए कोठरी, आष्टा व इछावर से भी दमकलों को बुलाया गया। तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। ग्रामीण विनोद वर्मा ने बताया कि आग से उठ रहा धुआं कई किलोमीटर दूर ग्राम भाऊखेड़ी से भी नजर आ रहा था। धुआं देख ग्रामीण भी दहशत में आ गए।

(सीहोर से चंदर सिंह बागवान की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Indore Crime News: इंदौर में ड्रग्स तस्करों की मदद करने वाला पुलिस आरक्षक गिरफ्तार, करोड़ों की तस्करी से जुड़े थे तार

Bhopal Police: एएसआई का कारनामा, रिश्वत लेकर बचा रहा था फर्जीवाडे के आरोपी को, हुआ गिरफ्तार

Tags :

.