Minor Girl Missing: परीक्षा देने गई छात्रा हुई लापता, यूपी में मिली लोकेशन के आधार पर सकुशल बरामद
Minor Girl Missing: ग्वालियर। ग्वालियर में फिर एक नाबालिक छात्रा के गायब होने का मामला सामने आया है। यह छात्रा अपने घर से परीक्षा देने के लिए निकली थी। वहीं अब उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के मथुरा में मिल रही है। पुलिस की एक टीम मथुरा के लिए रवाना हो चुकी है। इधर छात्रा की परिजनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।
नाबालिग हुई लापता
यह पूरा मामला ग्वालियर की गिरवाई थाना क्षेत्र का है। विष्णु कॉलोनी सिकंदर कंपू में रहने वाली सातवीं क्लास की छात्रा सेंड टेरेसा स्कूल में पढ़ती है। वह जब एग्जाम देने के लिए घर से तो निकली लेकिन एग्जाम खत्म होने के बाद घर वापस नहीं आई। जब काफी देर तक छात्रा अपने घर नहीं पहुंची, तब परिजन स्कूल पहुंचे। वहां पर भी वह नहीं मिली तो परिजन तुरंत थाने पहुंचे और उसकी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने किया हंगामा
छात्र की स्कूल से घर न पहुंचने के बाद छात्रा के परिजन और स्थानीय लोग स्कूल पहुंचे। यहां उन्हें जमकर (Minor Girl Missing) हंगामा किया। इसकी जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस तत्काल स्कूल पहुंची और परिजनों को शांत कराया। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी।
यूपी मिल रही लास्ट लोकेशन
परिजनों के द्वारा पूरी घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छात्रा (Minor Girl Missing) की आखिरी लोकेशन उत्तर प्रदेश में मिली है। इस आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना कर दी गई। UP के मथुरा में मिलने की खबर लगते ही मथुरा पहुंची ग्वालियर पुलिस ने छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया है। स्कूल से पता चला कि छात्रा तो परीक्षा देने स्कूल पहुंची ही नहीं। इसके बाद परिजनों ने गिरवाई थाना पुलिस को सूचना दी और आज छात्रा आक्रोशित परिजन और पड़ोसियों ने स्कूल पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।
युवक के संपर्क में थी छात्रा
छात्रा सोशल मीडिया पर एक युवक के संपर्क में थी। इस बात का परिजनों को पता चला तो उसे फटकार भी लगाई थी। सोमवार को छात्रा स्कूल के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई। लेकिन, परीक्षा न देते हुए छात्रा सोशल मीडिया के दोस्त से मिलने के लिए मथुरा पहुंच गई। क्योंकि, छात्र के मोबाइल की लोकेशन मथुरा की मिली थी। आनन-फानन में पुलिस की एक टीम तुरंत मथुरा के लिए रवाना हुई और वहां से छात्रा को सकुशल बरामद कर लिया।
(ग्वालियर से सुयश शर्मा की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें:
Mahakal Shringar: सूर्य तिलक लगाकर किया बाबा महाकालेश्वर का मनमोहक श्रृंगार, आप भी करें दर्शन
Mahakal Shringar Today: भांग और चंदन से सजे बाबा महाकाल, आप भी करें उनका दर्शन