Nurse Attempted Suicide: स्टाफ नर्स ने नस काटकर आत्महत्या करने की कोशिश, डॉक्टर पर प्रताड़ना का लगाया आरोप।
Nurse Attempted Suicide: भिंड। मामला भिंड जिले के गोरमी अस्पताल का है, जहां पर अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्स रचना नरवरिया ने आत्महत्या करने की कोशिश की। स्टाफ नर्स ने हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। मामला बीती देर रात का बताया जा रहा है। नर्स ने रूम स्टाफ और डॉक्टर पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए कहा कि बीमारी की हालत में उससे ड्यूटी करवाई गई।
नर्स ने काटी नस
दरअसल, नर्स रचना का कहना है कि वह काफी बीमार थी और काम करने की हालत में नहीं थी। इसके बाद भी उससे लगातार काम करवाया जा रहा है जबकि उसे आराम की जरूरत है। नर्स ने परेशान होकर अपने हाथ की नस (Nurse Attempted Suicide) काट ली। इससे स्टाफ में हड़कंप मच गया। जल्दी ही मामले की सूचना अधिकारियों को दी गई। नर्स रचना को जल्दी ही ट्रीटमेंट कक्ष में ले जाया गया।
फिलहाल खतरे से दूर
नर्स का ट्रीटमेंट किया गया। वह खतरे से दूर बताई जा रही है। स्टाफ नर्स के द्वारा तीन पेज के लिखे नोट से गोरमी अस्पताल में हड़कंप मच गया। तीन पेज का नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर पर नर्स को प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि हमारा चैनल इस नोट की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: Bank Frauds in MP: मजदूर के नाम बैंक खाता खुलवा 51 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक और कृषि विभाग सवालों के घेरे में
ये भी पढ़ें: इंदौर में उद्योगपति की बहू से 1.60 करोड़ की ठगी, साइबर शातिर ने महिला कारोबारी से ऐसे की ठगी