मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Poisonous Snake AC Coach: ट्रेन के एसी कोच में दिखा जहरीला सांप, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हुआ गायब

Poisonous Snake AC Coach: जबलपुर। ट्रेन में सफर करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जी हां यह इसलिए क्योंकि ट्रेन में लगातार जहरीले सांप निकल रहे हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार जबलपुर की ट्रेन में...
01:29 PM Sep 25, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Poisonous Snake AC Coach: जबलपुर। ट्रेन में सफर करना अब जान जोखिम में डालने जैसा हो गया है। जी हां यह इसलिए क्योंकि ट्रेन में लगातार जहरीले सांप निकल रहे हैं। एक सप्ताह में दूसरी बार जबलपुर की ट्रेन में जहरीले सांप की दस्तक ने मुसाफिरों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। सांप का रेस्क्यू नहीं किया जा सका।

मुसाफिरों में अफरा-तफरी

पहले जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के एसी कोच में जहरीला सांप देखा गया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में सांप ने मुसाफिरों में दहशत बढ़ा दी है। जयपुर से चलकर जबलपुर पहुंचने वाली दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच ए-2 की बर्थ नंबर 7 में यात्री सीट के नीचे सांप मिलने से मुसाफिरों में अफरा तफरी मच गई।

सांप पकड़ने वाले का छूटा पसीना

ट्रेन जैसे ही कोटा जंक्शन पर पहुंची वैसे ही इसकी सूचना रेलवे को दी गई। आरपीएफ पुलिस बल ने स्नेक कैचर को बुलाया लेकिन काफी मशक्कत के बावजूद भी स्नेक कैचर सांप का रेस्क्यू नहीं कर पाया। इसके बाद कोच के सभी मुसाफिरों को थर्ड एसी कोच में शिफ्ट कराने के बाद कोच को लॉक कर दिया गया।

दो घंटे रुकी रही ट्रेन

दयोदय एक्सप्रेस के एसी कोच में सांप देखे जाने और मुसाफिरों द्वारा वीडियों बनाने के बाद करीब 2 घंटे तक कोटा जंक्शन के प्लेटफॉर्म क्रमांक. 4 पर ट्रेन रुकी रही। पहले ट्रेन से सांप का रेस्क्यू करने का प्रयास किया गया लेकिन जब कामयाबी नहीं मिली तो कोच को बदलने के बजाय उसे लॉक कर जबलपुर रवाना कर दिया गया। सवाल यह भी सांप आखिर कहां गायब हो गया। उसे पकड़ा क्यों नहीं गया?

यह भी पढ़ें:

Government Gift To Employees: मोहन सरकार प्रदेश के कर्मचारियों को देने जा रही है नई स्कीम, मीटिंग में लिए अहम फैसले

MP Fraud Case: दो हजार के लालच में खुलवाया था बैंक खाता, खाते में आए 70 लाख तो घबराया गरीब आदमी पहुंचा पुलिस के पास

Tags :
Indian RailwaysJabalpur newsJabalpur News HindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsPoisonous Snake AC CoachRPF policeSnake catcherSnake in Dayodaya ExpressSnake seen in trainएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article