मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Fire In Ola Showroom: ओला के शोरूम में लगी भयानक आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

Fire In Ola Showroom: इंदौर। इंदौर के गीता भवन स्थित ओला शोरूम में भयंकर आग लग गई। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता है। मौके पर करीब पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां...
08:02 PM Aug 29, 2024 IST | Sandeep Mishra

Fire In Ola Showroom: इंदौर। इंदौर के गीता भवन स्थित ओला शोरूम में भयंकर आग लग गई। इससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। धुएं का गुबार दूर तक देखा जा सकता है। मौके पर करीब पांच फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है। घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है।

आग से धुआं-धुआं हुआ शोरूम

इंदौर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र में ओला के शोरूम में लगी अचानक से आग लग गई। जैसे ही पूरे मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को लगी, फायर ब्रिगेड की तकरीबन 4 से 5 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल ने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ओला कंपनी का शोरूम मौजूद था, उसे मल्टी में कई और कंपनियों के भी ऑफिस मौजूद थे। जिस कारण अन्य ऑफिस में भी धुआं भर गया और इसके बाद अन्य ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों को जैसे-तैसे कर फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बाहर निकाला।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

दमकल की टीम ने बिल्डिंग में मौजूद लोगों को पहले बाहर निकाला उसके बाद बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। तकरीबन 2 से 3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। वहीं, संभावित तौर पर यह बताया जा रहा है कि ओला कंपनी में शार्ट सर्किट के कारण आगजनी की घटना हुई। फिलहाल, इस पूरे घटनाक्रम में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, एसीपी तुषार सिंह का कहना है कि पूरे ही मामले में फायर ब्रिगेड के माध्यम से आगजनी की घटना पर काबू पा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:

Unified Pension Scheme: MP के 7 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी खुशखबरी, सरकार देगी नई पेंशन स्कीम की सौगात

MP में केले पर वायरस के अटैक से लाखों का नुकसान, फसल उखाड़ कर फेंक रहे किसान, जानिए लक्षण और कारण

Tags :
Fire In Ola ShowroomFire IncidentIndore Newsindore news in hindiMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article