Viral Video Betul: गायों की तस्करी करते समय दो युवकों की पिटाई एक वीडियो हुआ वायरल

Viral Video Betul: बैतूल। मामला आमला थाने के अंतर्गत आने वाले जंबाड़ा गांव के पास का है। घटना 21 तारीख के सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है, जिसमें बबलू गांठे और रवि यादव आमला से तीन नाग...
viral video betul  गायों की तस्करी करते समय दो युवकों की पिटाई एक वीडियो हुआ वायरल

Viral Video Betul: बैतूल। मामला आमला थाने के अंतर्गत आने वाले जंबाड़ा गांव के पास का है। घटना 21 तारीख के सुबह लगभग 10:00 बजे की बताई जा रही है, जिसमें बबलू गांठे और रवि यादव आमला से तीन नाग गौवंश तस्करी कर महाराष्ट्र के चांदूर बाजार ले जा रहे थे। लेकिन कुछ जागरूक लोगों ने उन्हें जंबाड़ा के पास सुबह 10:00 बजे ही धार दबोचा। वहीं, तस्करों ने भागने की काफी कोशिश की लेकिन ग्रामीण युवकों द्वारा दोनों को पकड़ लिया गया।

ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

ग्रामीणों ने तस्करों की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बबलू गाठे को परिजनों के द्वारा सामुदायिक अस्पताल आमला में दोपहर करीब 12:00 के लगभग भर्ती कराया था। यहां से रात 8:00 बजे जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं मारपीट में घायल हुए राजू यादव की किसी को किसी प्रकार की जानकारी नहीं थी। बताया जा रहा है कि देर शाम को आमला थाने में रवि यादव द्वारा मारपीट की शिकायत की गई थी। इस पूरे मामले का वीडियो आज दोपहर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले में संज्ञान लिया।

पीटने वालों पर मामला दर्ज

पुलिस के द्वारा जानकारी जुटाने पर बैतूल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मारपीट करने वालों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। वहीं, गौवंश तस्करी करने वाले दोनों युवकों पर तस्करी की धारा के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। बता दें कि मॉब लिंचिंग करना एक अपराध है। इसी के तहत लोगों पर कार्रवाई की गई है। अगर लोगों ने आरोपियों को पकड़ लिया था तो उन्हें पुलिस के हवाले कर देना था। न की कानून को अपने हाथ में लेना चाहिए था। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें:

MP Khad News: पूरे MP में खाद की मारामारी! देवास में छापा मारा तो मिली खाद की 1500 बोरियां

MP Govt Employee DA: हेमंत कटारे ने लिखा सीएम को पत्र, सरकारी कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता देने की मांग की

Tags :

.