मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Cheating With Woman: लाचार महिला से एटीएम बदलकर 82 हजार की ठगी, अनजान लोगों से रहें सतर्क

Cheating With Woman: जबलपुर में एक दंपत्ति के साथ एटीएम में पैसे निकालने के दौरान शातिर युवक ने करीब 82 हजार रुपयों की ठगी को अंजाम दे डाला।
08:05 PM Dec 20, 2024 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Cheating With Woman: जबलपुर। शहर में एक बीमार एवं लाचार दंपत्ति के साथ एटीएम में पैसे निकालने के दौरान शातिर युवक ने करीब 82 हजार रुपयों की ठगी को अंजाम दे डाला। घटना विजय नगर थाना क्षेत्र की है। यहां मजबूर दंपत्ति ने थाने में उस शातिर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक ने धोखे से एटीएम कार्ड बदला और उनके एकाउंट से किस्तों में 82 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

एटीएम कार्ड बदलकर 82 हजार की चपत

विजय नगर थाना क्षेत्र के बाबा बर्फानी ग्रीन सिटी के पास लखेरा मोहल्ला में रहने वाली कुसुम सिंह ने पुलिस को बताया कि वह अपने बीमार पति नरेन्द्र सिंह राज गोंड के इलाज के लिए रूपए निकालने घर से निकली थी। पति नरेन्द्र सिंह पुरातत्व विभाग में भवरताल गार्डन के पास चौकीदारी करते हैं। बीते 3-4 माह से बीमार होने के कारण चलने फिरने में लाचार हैं। पति नरेन्द्र सिंह का बैंक खाता एसबीआई बैंक तुलराम चौक ब्रांच में है। पति को ऑटो में बैठाकर शुक्रवार की दोपहर लगभग साढ़े 3 बजे एसबीआई चौक विजयनगर के एटीएम पहुंची थी।

मदद के नाम पर बदला एटीएम कार्ड

पीड़ित कुसुम सिंह के मुताबिक एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर रूपए निकालने का प्रयास किया पर रुपए नहीं निकले। इस पर एटीएम में अंदर मौजूद एक लड़के ने एटीएम ले लिया और मदद करने का कहकर कुछ देर बाद एटीएम कार्ड वापस किया और चला गया। पीड़ित महिला ने ऑटो में बैठे बीमार पति को बताया कि इस एटीएम से रुपए नहीं निकल रहे और वह ऑटो में बैठकर मदनमहल एटीएम पहुंची। लेकिन वहां भी पैसे नहीं निकले। तभी अचानक उसके पति के मोबाइल में 4 बार में 40 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया।

वह घबराकर तुरंत ही पति के साथ बैंक पहुंची और बैंक अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। बैंक अधिकारियों ने तत्काल फार्म भरवाया और टोल फ्री नम्बर पर फोन कर एटीएम ब्लॉक करवाया। इस दौरान जब पीड़ित दंपत्ति ने पासबुक में इंट्री कराई तब तक पति के खाते से 41 हजार रुपए और निकल गए। मसलन एटीएम सेंटर में शातिर युवक ने एटीएम कार्ड बदलकर कई किस्तों में कुल 81 हजार 713 रुपए निकाल लिए। खाताधारक पीड़ित की शिकायत पर विजयनगर थाना पुलिस ने अज्ञात युवक के विरूद्ध धारा 318 (4) बीएनएस की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:

Online Gaming Fraud: गेमिंग वेबसाइट बना फ्रॉड करने वाली गैंग गिरफ्तार, करोड़ों की धोखाधड़ी आई सामने

Jabalpur Cyber Fraud: क्लोन चेक से 5 करोड़ की धोखाधड़ी मामला, CBI ने 5 साल बाद कोलकाता से 3 आरोपियों को दबोचा

Tags :
82 thousand rupees swindled by changing ATMBaba Barfani Green CityCheating With WomanCrime NewsDepartment of ArchaeologyHelpless womanJabalpur newsLakhera MohallaMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsTrending Newsunknown youth changed ATMVictim Kusum SinghVijay Nagar Police StationViral NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article