Railway Track Dead Body: बागेश्वर धाम दर्शन करने आए प्रयागराज के युवक की ट्रेन से कटकर मौत, पहले भी कई बार जा चुका धाम
Railway Track Dead Body: खजुराहो। बागेश्वर धाम के पास दरियागंज रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान प्रयागराज के मालपुर ग्राम, थाना होलागढ़ निवासी 29 वर्षीय सूरज यादव के रूप में हुई। पुलिस की जांच में सामने आया कि युवक की मौत रात्रि में प्रयागराज एक्सप्रेस से कटने के कारण हुई।
शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बमीठा थाने के एसआई मोहन सिंह के अनुसार, मृतक का शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था। दुर्घटना में युवक का बायां हाथ पूरी तरह कट कर अलग हो गया, जो घटनास्थल पर नहीं मिला। साथ ही दाहिना पैर का पंजा कट गया था और सिर समेत शरीर (Railway Track Dead Body) के कई हिस्सों में गंभीर चोटें थीं। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सूरज यादव बागेश्वर धाम के नियमित दर्शनार्थी थे। बागेश्वर धाम देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी लोकप्रिय हो चुका है। यहां पर लोग जगह-जगह से दर्शन करने आते हैं। भीड़ में पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। इसलिए अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना आपका कर्तव्य है।
पहले भी जा चुका धाम
पहले 5-6 बार अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ यहां आ चुके थे। हालांकि, इस बार वह अकेले दर्शन के लिए आए थे। मृतक के जेब से मिले खाली वॉलेट में कुछ संपर्क नंबरों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम (Railway Track Dead Body) के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। फिलहाल, मौत के सटीक कारणों की जांच जारी है। बता दें कि बागेश्वर धाम पर लाखों की तादात में भक्त पहुंचते हैं। यहां पर हनुमान जी का सिध्द मंदिर है। साथ ही बागेश्वर सरकार को भी उनकी सिध्दी है। इसलिए यहां काफी भीड़ भी रहती है। लोगों को धाम जाते वक्त सावधानी बरतनी जरूरी है। सावधानी से ही रात को सफर करना चाहिए।
(खजुराहो से गौरव मिश्रा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Alcohol Ban News: एमपी के प्रमुख धार्मिक स्थलों पर शराब बैन, उमा ने सरकार को कहा धन्यवाद
ये भई पढ़ें: Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?