One Husband Two Wives ग्वालियर के युवक ने की दो शादियां , दोनों पत्नियों को छोड़ा, शिकायत दर्ज

One Husband Two Wives ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर पुलिस के पास एक हैरान करने वाला मामला पहुंचा। ग्वालियर पुलिस उस समय हैरान रह गई जब एक पति की दो पत्नियां पति की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंच गईं।...
one husband two wives ग्वालियर के युवक ने की दो शादियां   दोनों पत्नियों को छोड़ा  शिकायत दर्ज

One Husband Two Wives ग्वालियर । एमपी के ग्वालियर पुलिस के पास एक हैरान करने वाला मामला पहुंचा। ग्वालियर पुलिस उस समय हैरान रह गई जब एक पति की दो पत्नियां पति की शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंच गईं। दरअसल ग्वालियर के एक युवक ने दो युवतियों को धोखा देकर बारी-बारी से दोनों से शादी की और बाद में दोनों को छोड़ दिया। इसका खुलासा तब हुआ जब दोनों पत्नियां न्याय का गुहार लगाने ग्वालियर एसपी के पास पहुंचीं।

पहली पत्नी को दहेज के लिए घर से निकाला

बता दें कि उत्तराखंड की रहने वाली निशा राठौर ने एसपी कार्यालय में अपने पति उपदेश राठौर के खिलाफ प्रताड़ना की शिकायत की है। निशा ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी शादी वर्ष 2019 में ही ग्वालियर निवासी उपदेश राठौर से हो चुकी है। शादी  पारिवारिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुई थी। शादी के दो साल बाद 2021 में उनका एक बेटा भी हुआ, लेकिन कोविड काल में पति ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और फिर एक दिन उसे घर से निकाल दिया।

बिना तलाक लिए कर ली दूसरी शादी

पहली पत्नी निशा राठौर ने बताया है कि उसके पति उपदेश ने कोर्ट में तलाक का केस फाइल कर दिया। उधर  निशा ने पुलिस से शिकायत की और पारिवारिक न्यायालय में मेंटेनेंस के लिए केस दर्ज कराया। कोर्ट ने अपने फैसले में निशा को 6 हजार रुपए मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया। इसी बीच उपदेश ने बिना तलाक लिए गुपचुप तरीके से ग्वालियर निवासी प्रियंका राठौर से शादी कर ली। उपदेश ने जून 2023 में प्रियंका से दूसरी शादी  की। निशा जब ससुराल पहुंची तो कुछ दिनों बाद उसे उपदेश की दूसरी शादी होने की जानकारी मिली। लिहाजा वो अपने पति के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाने एसपी  के पास पहुंच गई।

दूसरी शादी भी पूरे रीति रिवाज के साथ हुई

उपदेश की दूसरी पत्नी प्रियंका राठौर ने पुलिस को बताया कि उपदेश के साथ उसकी शादी वर्ष  2023 में  पारिवारिक रीति रिवाज के साथ हुई थी, लेकिन शादी के कुछ ही महीनों बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। प्रियंका ने कहा कि 20 नवंबर को उसके  पति उपदेश और ससुराल वालों ने उसके साथ दहेज को लेकर मारपीट की और इसके बाद उसे घर से बेदखल कर दिया ।  प्रियंका ने जब अपने परिवार के साथ थाने में शिकायत की तो उसके पति उपदेश ने समझा बूझाकर मामला शांत करवा दिया , लेकिन कुछ महीनों के बाद  एक बार फिर ससुराल पक्ष ने मारपीट करना शुरू कर दिया। हद तो तब हो गई जब इसी मई महीने में प्रियंका को दहेज के लिए मारपीट करते हुए एक बार फिर घर से  निकाल दिया गया।

एसपी कार्यालय में  मिली दोनों पत्नियां

मंगलवार को प्रियंका और निशा दोनों ही अपने  पति उपदेश की शिकायत लेकर ग्वालियर एसपी ऑफिस पहुंची थीं । जब दो युवतियां एक ही व्यक्ति को अपना पति बता कर शिकायत करने लगीं तो पुलिस भी हैरान रह गई। खास बात है कि निशा और प्रियंका की भी यह पहली मुलाकात थी। अब दोनों पत्नियों ने एक साथ पुलिस अधिकारियों से अपने पति पर कार्रवाई की गुहार लगाई है।  पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर जल्द ही जांच के बाद कानून सम्मत कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ेः Indore Crime News: कांग्रेस नेता के बेटे हर्ष का मर्डर करने वाले दोषियों को मिली फांसी की सजा, फिरौती में मांगे थे 4 करोड़ रूपए

यह भी पढ़ेः Sone Chandi ke bhav: सोने-चांदी की कीमतों में फिर हुई गिरावट, जानिए आज कितने टूट गए भाव...

Tags :

.