Panna News : सांप लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा युवक, डॉक्टर से बोला-  इसने काटा, जहरीला है क्या ?

Panna News : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में अजीब वाकया सामने आया। यहां एक शख्स की हरकत की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सनसनी मच गई। कुछ लोग तो घबरा कर स्वास्थ्य केंद्र से भाग खड़े...
panna news   सांप लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा युवक  डॉक्टर से बोला   इसने काटा  जहरीला है क्या

Panna News : पन्ना। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के अजयगढ़ में अजीब वाकया सामने आया। यहां एक शख्स की हरकत की वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सनसनी मच गई। कुछ लोग तो घबरा कर स्वास्थ्य केंद्र से भाग खड़े हुए। आखिर क्या हुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में..आपको तफ्सील से बताते हैं।

CHC में सांप देखकर घबराए लोग

पन्ना जिले के अजयगढ़ में एक युवक सांप लेकर पहुंच गया। युवक के हाथ में सांप देखकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए लोग घबरा गए। कुछ लोग इतने घबरा गए कि स्वास्थ्य केंद्र से बाहर आ गए। अस्पताल का स्टाफ भी हैरान रह गया। बाद में युवक को सांप को बाहर ले जाने को कहा गया।

अंत्येष्टि में गया था सांप ने काट लिया

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांप लाने के पीछे युवक ने हैरान करने वाली वजह बताई। अजयगढ के माधौगंज में रहने वाले 24 साल के बबलू सोनकर ने बताया कि वो अपने रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में शामिल होने पन्ना रोड स्थित श्मशान घाट गया था। वहां अचानक एक सांप ने उसे पैर पर काट लिया।

युवक ने बोरे में बंद किया सांप

युवक सांप के काट लेने पर भी घबराया नहीं। बल्कि उसने सांप को पकड़कर बोरे में बंद कर लिया। इसके बाद सांप जहरीला तो नहीं है, इस बात का पता लगाने के लिए युवक सांप को अपने साथ ही ले गया।

डॉक्टर को सांप दिखाकर बोला- इसने काटा

युवक सांप के काटने के बाद इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा और साथ में सांप को भी ले गया। उसने डॉक्टर्स को दिखाया कि इस सांप ने उसे काटा है। इसके बाद उसे सांप क बाहर ले जाने को कहा गया और युवक का इलाज शुरू किया गया। फिलहाल युवक की हालत ठीक बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें : Baran News : बारां डिप्टी CMHO पर छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता बोली- दोस्ती नहीं करने पर नौकरी से हटाने को कहा

यह भी पढ़ें : Bikaner News : बीकानेर में बिजली निगम के दफ्तर में तोड़फोड़, गांव में ट्रांसफार्मर

Tags :

.