मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Kamlesh Shah Assets and Debts : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह के पास करोड़ों की संपत्ति, फिर भी बैंकों से लिया इतना लोन

Kamlesh Shah Assets and Debts छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव होने है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा पर उप चुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी...
11:24 AM Jun 19, 2024 IST | Pavan Dwivedee

Kamlesh Shah Assets and Debts छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश सहित देश के 7 राज्यों में 10 जुलाई को विधानसभा उप चुनाव होने है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के अमरवाड़ा विधानसभा पर उप चुनाव के लिए आज बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह (Kamlesh Shah) ने नामांकन दाखिल किया। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, वी. डी. शर्मा और छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे। यह सीट पूर्व कांग्रेस नेता कमलेश शाह के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

बीजेपी प्रत्याशी के पास इतनी संपत्ति
अमरवाड़ा उप चुनाव में नामांकन के साथ दिए हुए एफिडेविट में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने (Kamlesh Shah Assets and Debts) कुल 1.74 करोड़ रुपए की संपत्ति बताई है। वहीं उनकी पत्नी के नाम पर 1.02 करोड रुपए की संपत्ति बताई गई है। नामांकन के समय जमा किए गए एफिडेविट के अनुसार कमलेश शाह के पास 70 तोला सोना और 20 किलो चांदी है। वहीं उनकी पत्नी माधवी शाह के पास 50 तोला सोना और 15 किलो चांदी है।

कमलेश शाह पर है करोड़ों का कर्ज
एफिडेविट के अनुसार कमलेश शाह (Kamlesh Shah Assets and Debts) 178 एकड़ जमीन के मालिक हैं। जबकि उनकी पत्नी माधवी शाह के पास जमीन का एक टुकड़ा भी नहीं है। इतनी संपत्ति के साथ बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह (Kamlesh Shah Assets and Debts) पर बैंक का कर्ज भी है। एफिडेविट में बताए अनुसार कमलेश शाह ने छिंदवाड़ा की HDFC बैंक से 2.25 करोड़ रुपए कृषि ऋण और 15 लाख रुपए वाहन ऋण लिया हुआ है। इसके अलावा हर्रई की सेवा सहकारी समिति से 7.5 लाख रुपए कृषि ऋण, SBI बैंक से 39 लाख रुपए होम लोन और 27 लाख रुपए वाहन लोन, सेंट्रल बैंक से 9 लाख रुपए वाहन ऋण, 9 लाख रुपए गोल्ड लोन लिया है। कमलेश शाह की पत्नी माधवी शाह के नाम पर हर्रई की सेंट्रल बैंक में 23 लाख रुपए वाहन ऋण है।

यह भी पढ़ें :Kamlesh Shah Nomination : बीजेपी प्रत्याशी कमलेश शाह ने दाखिल किया नामांकन, 10 जुलाई को होंगे विधानसभा उप चुनाव

यह भी पढ़ें :'घर मुसलमानों के ही तोड़े जाते हैं', 'मंडला में हुई बुलडोजर कार्रवाई पर भड़के AIMIM चीफ ओवैसी

Tags :
Amarwara By ElectionAmarwara by election updateBJP candidate Kamlesh ShahChhindwara newsCM Mohan yadavKamlesh ShahKamlesh Shah Assets and DebtsLatest MP NewsLatest Trending NewsMP News in Hindi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article