मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Delhi Election Exit Poll: एग्जिट पोल में आप पार्टी का पलड़ा भारी, बीजेपी दे रही टक्कर, कांग्रेस भंटाभार!

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली चुनाव खत्म हो गए और एग्जिट पोल आना स्टार्ट हो गए। इसमें आप पार्टी को बढ़त मिलती दिख रही है। हालांकि, बीजेपी को भी कुछ एंजेंसियां टॉप पर दिखा रही हैं।
07:28 PM Feb 05, 2025 IST | Pushpendra

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली चुनाव। दिल्ली विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल आना स्टार्ट हो गए। अभी तक छह एग्जिट पोल आ चुके हैं। सभी में बीजेपी को बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है। आम आदमी पार्टी की सीटें 50 प्रतिशत घटने का अनुमान लगाया जा रहा है। बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव आज बुधवार को 70 सीटों पर हुए। इसमें शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी वोटिंग हो गई। वोटिंग टाइम शाम 6 बजे खत्म हो गया लेकिन लोग लाइन में लगे हुए हैं। चुनाव का परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा। सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की आवश्यकता है।

यह है मीडिया रिपोर्ट्स का अनुमान

मीडिया रिपोर्ट्स में बताए गए सट्टा बाजार के अनुमान के अनुसार, आप पार्टी की सीटें पिछले बार की तुलना में घट सकती हैं। हालांकि, सरकार केजरीवाल की बनाने पर बात की जा रही है। बता दें कि राजस्थान का फलोदी सट्टा बाजार चुनावी परिणाम (Delhi Election Exit Poll) के लिए काफी जाना जाता है। इसके परिणाम के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। फलोदी सट्टा बाजार ने आम आदमी पार्टी को 38-40 सीटें, बीजेपी को 30-32 सीटें और कांग्रेस को 0-1 सीट जीतने का अनुमान जताया है।

एग्जिट पोल क्या होता है?

चुनाव के दौरान दो तरह के सर्वे किए जाते हैं, जो जनता का मूड जानने के लिए होते हैं। कुछ कंपनियां यह सर्वे कराती है। इसमें लोगों के पास जाकर उनसे नेता, पार्टी आदि के बारे में पूछा जाता है। यह सर्वे वन टू वन लोगों से पूछकर किया जाता है। वोटिंग से पहले किए गए इस सर्वे को ओपिनियन पोल कहते हैं। मतलब लोगों का किस पार्टी के प्रति क्या ऑपिनियन है? यह एग्जिट पोल चुनाव खत्म होने के बाद जारी किए जाते हैं। लोगों से पूछे गए सवाल के बेस्ड पर एक रिपोर्ट तैयार की जाती है, जिससे यह पता चल सके कि मतदाता का रुझान किस ओर है? इसी आधार पर चुनाव परिणाम का अनुमान लगाया जाता है लेकिन यह जरूरी नहीं कि एग्जिट पोल सही हों। ज्यादातर एग्जिट पोल गलत ही साबित होते हैं।

यह भी पढ़ें:

Jabalpur Crime News: बाल संप्रेषण गृह के चौकीदार पर हमला कर 8 बाल कैदी फरार, पिता ने भागने के लिए दी कार

Bhopal Crime News: CRPF आरक्षक ने पहले पत्नी को गोली मारी, फिर की आत्महत्या, सामने आई यह वजह

Tags :
delhi assembly election exit pollDelhi Assembly Polls 2025Delhi ElectionDelhi election 2025Delhi Election Exit PollDelhi Election VotingDelhi elections 2025Delhi exit pollDelhi exit poll 2025Delhi exit poll resultsDelhi Exit Poll Results 2025 LiveDelhi exit pollsDelhi exit polls 2025Delhi PollsDelhi VotingElection 2025Exit Poll 2025exit poll 2025 delhiexit poll delhiExit Poll Live NewsExit Poll Results 2025Exit Polls 2025Poll of Exit Polls

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article