Food Poisoning In Gwalior: ताजियादारों के लिए बनी बिरयानी से करीब 25 बच्चों को हुआ फूड प्वॉइजनिंग, एसडीएम ने हॉस्पिटल पहुंचकर ली जानकारी
Food Poisoning In Gwalior: ग्वालियर। मोहर्रम के दिन निकले ताजियादारों के लिए बनाई गई बिरयानी सहित अन्य सामग्री खाने से करीब 25 लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हो गए। तबियत खराब होने के बाद से ही मरीजों को देर रात डबरा सिविल अस्पताल लाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी तत्काल अस्पताल पहुंचे और बच्चों के उपचार के लिए अतिरिक्त डॉक्टर को बुलाया। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं। मामला डबरा के वार्ड क्रमांक 30 की लाल पहाड़ी क्षेत्र का है।
उल्दी और डायरिया की मिली शिकायत
बुधवार को मोहर्रम का पर्व था और जगह-जगह ताजियादारों द्वारा ताजिए निकाले गए थे। सामाजिक बंधुओं द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के लिए जलपान और स्वल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। बताया जा रहा है कि डबरा के वार्ड क्रमांक 30 में एक परिवार ने ताजिया रखे थे, जिसके लिए बिरयानी बनाई गई थी। (Food Poisoning In Gwalior)
देर शाम चावल खाने के बाद रात में अचानक बस्ती के बच्चों और बड़ों की तबीयत खराब होने लगी। देखते ही देखते बच्चे उल्टी-दस्त का शिकार हो गए। बस्ती में हंगामा हुआ तो लोगों के समझ में आया कि मामला फूड प्वाइजनिंग का है। तत्काल दो दर्जन के लगभग बच्चों को लेकर वार्ड वासी डबरा सिविल अस्पताल पहुंचे। (Food Poisoning In Gwalior)
आधी रात को एसडीएम पहुंचे अस्पताल
मामले की जानकारी डबरा एसडीएम दिव्यांशु चौधरी को भी दी गई। देर रात अचानक बच्चों की तबीयत खराब होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम रात 12 बजे ही डबरा सिविल अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने ड्यूटी पर कार्यरत डॉक्टरों के अलावा अतिरिक्त चिकित्सकों को भी बुलाया और बच्चों को प्राथमिक उपचार दिलाया। फूड प्वाइजनिंग के चलते लगभग दो दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हुए हैं।
यह भी पढ़ें: Palestine Flag in Rajgarh: मोहर्रम जुलूस में युवक ने लहराया फिलिस्तीन जैसा झंडा, हिंदू संगठनों ने जताया विरोध
यह भी पढ़ें: Betul Crime News: पारिवारिक कलह की भेंट चढ़ा मासूम, पिता ने बेरहमी से की हत्या