St Michael School Bhind: स्कूल में छात्रा का तिलक मिटाया, कलावा कटाया तो ABVP ने दिया धरना

मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर हिंदू छात्रा को मानसिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है।
st michael school bhind  स्कूल में छात्रा का तिलक मिटाया  कलावा कटाया तो abvp ने दिया धरना

St Michael School Bhind: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में एक बार फिर हिंदू छात्रा को मानसिक प्रताड़ना देने का मामला सामने आया है। मामला भिंड शहर में संचालित सेंट माइकल स्कूल का है। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की ओर से स्कूल परिसर में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इतना ही नहीं, धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों द्वारा विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की जा रही है। स्कूल प्रबंधन पर आरोप है कि एक छात्रा जो अपने हाथ में कलावा बांधे और ललाट पर तिलक लगाए हुए थी, उसे अपने हाथ का कलावा कटवाने और तिलक हटवाने के लिए कहा गया। स्कूल प्रबंधन ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है।

प्रदर्शनकारियों ने स्कूल में हनुमान चालीसा का पाठ कर जताया विरोध

स्कूल छात्रा से कलावा कटवाने और तिलक हटवाने का एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं छात्रा के परिजनों ने स्कूल की छात्रा का तिलक मिटाने व कलावा काटने एवं धार्मिक भावना को आहत पहुंचाने के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने सेंट माइकल स्कूल (St Michael School Bhind) के अंदर हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं।

मौके पर एसडीएम एवं तहसीलदार भी पहुंचे

सेंट माइकल स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाने के बाद छात्र संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जाने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ ही एसडीएम अखिलेश शर्मा और तहसीलदार मोहन लाल शर्मा भी पहुंचे। उन्होंने इस पूरे मामले पर कहा कि जांच के उपरांत दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएी। वहीं स्कूल (St Michael School Bhind) प्रबंधन ने इस तरह के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया है।

यह भी पढ़ें:

MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

MP Cabinet Decisions: मोहन कैबिनेट बिजली कंपनी को 6 हजार करोड़ रुपए देगी, यहां जानिए सभी बड़े फैसले

MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में फिर 15 IAS अधिकारियों के तबादले, यहां जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Tags :

.