Accident in Jabalpur: तेज रफ्तार दो ट्रकों में सीधी भिड़ंत, जिंदा जलने से 1 की मौत, 3 घायल
Accident in Jabalpur: मध्य प्रदेश के जबलपुर-रायपुर नेशनल हाईवे (Jabalpur-Raipur National Highway) पर बरेला थाना क्षेत्र में रविवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शारदा माता मंदिर के समीप दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
जिंदा जलने से एक व्यक्ति की मौत
यह दुर्घटना इतनी भीषण थी कि टक्कर के बाद दोनों ट्रक धू-धूकर जलने लगे। आग इतनी तेजी से फैली कि एक व्यक्ति कुछ ही देर में जिंदा जल गया। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की सजगता के चलते तीन लोगों को ट्रकों से समय रहते बाहर निकाल लिया गया। फिलहाल तीनों का अस्पताल में इलाज जारी है।
दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने आग बुझाने के प्रयास भी किए, लेकिन भीषण लपटों के कारण काफी देर तक सफलता नहीं पाई जा सकी। राहगीरों ने पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को दुर्घटना की सूचना दी। सूचना के कुछ देर बाद ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। बगैर वक्त गंवाए घायलों को मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया।
कई घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, एक ट्रक जबलपुर से गेहूं लेकर मंडला की तरफ जा रहा था। दूसरा ट्रक लोहे के पट्टे लेकर रायपुर से जबलपुर आ रहा था। बरेला पहुंचते ही दोनों ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस को जैसे ही सूचना दी, मौके पर बरेला थाना पुलिस और बरेला नगर पालिका की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। भीषण आग को बुझाने में फायर ब्रिगेड को कई घंटों की मशक्कत करनी पड़ी।
ओवर स्पीड थे दोनों ट्रक
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों ही ट्रक बहुत ज्यादा स्पीड में थे। टक्कर होते ही एक तेज धमाका हुआ और एकाएक देखते ही देखते दोनों ही ट्रक आग की लपटों में घिर गए। तीन घायलों को समय रहते ट्रक से निकाल लिया गया जिसके चलते उनकी जान बच गई।
यह भी पढ़ें:
Drunk Teacher in Dindori: डिंडोरी में 11 सरकारी शिक्षक नियमित रूप से शराब पीकर आते हैं स्कूल
Amarwara : छिंदवाड़ा के बाद अमरवाड़ा भी हारी कांग्रेस, विधानसभा उप चुनाव में जीते भाजपा के कमलेश