Accused Harish Arrested: आरोपी के साथ बीजेपी नेता की फोटो से सियासत में भूचाल, कांग्रेस के तंज पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

Accused Harish Arrested: भोपाल। बीजेपी ने ड्रग कांड के आरोपी से किनारा करते हुए अपना रुख साफ कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आरोपी हरीश अंजाना का बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं। उन्होंने कहा कि...
accused harish arrested  आरोपी के साथ बीजेपी नेता की फोटो से सियासत में भूचाल  कांग्रेस के तंज पर वीडी शर्मा ने दी सफाई

Accused Harish Arrested: भोपाल। बीजेपी ने ड्रग कांड के आरोपी से किनारा करते हुए अपना रुख साफ कर दिया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आरोपी हरीश अंजाना का बीजेपी से कोई रिश्ता नहीं। उन्होंने कहा कि नेता के साथ फोटो खिंचवाने से कोई रिश्ता नहीं बन जाता। बता दें कि आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ आरोपी के फोटो कांग्रेस ने जारी किए थे। फैक्ट्री मालिक हरीश अंजाना को पुलिस ने मंदसौर से गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल इस सियासत गर्मा गई है।

जीतू पटवारी ने मांगा इस्तीफा

ऐसे मामले पर कांग्रेस कहां चुप बैठने वाली थी। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी जगदीश देवड़ा से इस्तीफे की मांग कर दी। इसके साथ ही गुजरात पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवालियां निशान खड़े किए। इसके अलावा मध्य प्रदेश का इंडस्ट्री डिपार्टमेंट, नारकोटिक्स विंग और एमपी पुलिस भी सवालों के घेरे में है।

बिजनेस के लिए किराए से ली थी फैक्ट्री

पुलिस की पूछताछ में एसके सिंह ने खुलासा करते हुए कहा कि फैक्ट्री को साबुन बनाने का कहकर किराए से लिया गया था। जयदीप से फैक्ट्री किराए पर लेने पर उस दौरान कॉन्ट्रेक्ट भी साइन किया गया था। इसके अलावा फैक्ट्री में फर्नीचर को चलाने की बात की गई थी। बता दें कि एसके सिंह एक बीएचईएल से रिटायर्ड एम्प्लॉई हैं। भोपाल के बगरोदा में बनाए जा रहे ड्रग्स केस का कनेक्शन मालवा से भी जुड़ने की बात सामने आ रही है। गुजरात एटीएस और एनसीबी आरोपी को लेकर मंदसौर पहुंची। एजेंसियां आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई हैं। इसके अलावा कई जगह दबिश भी दी है।

यह भी पढ़ें:

Ichchha Devi Temple: सभी की इच्छा पूरी करने वाली इच्छी देवी की महिमा है अपरंपार, 400 साल पुरानी परंपरा आज भी जीवित!

Bhopal MD Drugs: MD ड्रग्स को लेकर MP Police और Gujarat ATS बड़ी कार्रवाई, 1800 करोड़ से ज्यादा की मेफेड्रोन ड्रग्स बरामद

Tags :

.