मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Actress Ishika Taneja Sadhvi: फिल्मी दुनिया छोड़ एक्ट्रेस बन गई साध्वी, रियल लाइफ संवारने के लिए अपनाया अध्यात्म!

Actress Ishika Taneja Sadhvi जबलपुर: मिस इंडिया (2017-18) का खिताब जीतने वाली इशिका तनेजा ने बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया से दूर अब सनातन अध्यात्म की ओर रुख कर लिया है। द्वारका धाम शारदा मठ गुजरात के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से...
09:21 AM Jan 08, 2025 IST | Dr. Surendra Kumar Kushwaha

Actress Ishika Taneja Sadhvi जबलपुर: मिस इंडिया (2017-18) का खिताब जीतने वाली इशिका तनेजा ने बॉलीवुड ग्लैमर की दुनिया से दूर अब सनातन अध्यात्म की ओर रुख कर लिया है। द्वारका धाम शारदा मठ गुजरात के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से जबलपुर में इशिका तनेजा ने गुरु दीक्षा ली है। 27 जनवरी, 2018 को मलेशिया के मेलाका में आयोजित मिस वर्ल्ड टूरिज्म में उन्हें बिजनेस वुमन ऑफ द वर्ल्ड का ताज पहनने वाली इशिका को 26 जनवरी 2016 को भारत को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 'भारत की 100 सफल महिला' (100 successful women of India) के पुरस्कार से भी सम्मानित किया था।

अगर भगवान को पाना है, तो गुरु ही रास्ता दिखाएंगे

गुरु दीक्षा लेने के बाद मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड टूरिज्म रह चुकीं इशिका तनेजा (Former Miss World Tourism) ने कहा, "ग्लैमर और बॉलीवुड की चकाचौंध में नेम-फेम के लिए तो बहुत भाग लिया। शोहरत और दौलत भी खूब आती जाती रही, लेकिन मन को आत्मिक सुख नहीं मिला। मैं काफी समय से भटक रही थी। सोच रही थी कि किस दिशा में जाऊं, लेकिन अब जीवन की दशा और दिशा बदलने वाले गुरु मिल गए हैं। अगर भगवान को पाना है, तो गुरु ही रास्ता दिखाते हैं। सलाह से ज्यादा सलाह देने वाला महत्वपूर्ण होता है। अब तो मेरी जिंदगी में शंकराचार्य स्वयं सलाह दे रहे हैं। इसलिए नेम-फेम के पीछे भागने से अच्छा है, अध्यात्म और सनातन धर्म के लिए काम करके अपना लोक परलोक सुधारा जाए।"

रियल लाइफ ग्लैमर से नहीं, अध्यात्म से संवरेगी

पूर्व मिस इंडिया इशिका तनेजा ने बताया कि रील और रियल लाइफ (Ishika Taneja Take Guru Dikhsha) में बहुत अंतर है। रील मेड अप होती है, जबकि रियल लाइफ को फील किया जा सकता है। आज के समय में लोग रील पर सुंदर दिखने की कोशिश करते हैं। सोशल मीडिया में अलग-अलग तरह से अपनी फोटो शेयर करते हैं, रियल छोड़ रील लाइफ में जीते हैं, पर उन्हें यह भी समझना जरूरी है कि रील नहीं रियल लाइफ ही हकीकत है।

रील को नहीं, रियल लाइफ को सुंदर करने की जरूरत

रियल लाइफ से आपके परिवार की, सोसाइटी की और स्वंय आपकी जिंदगी आगे बढ़ती है। इसलिए रील को नहीं बल्कि रियल लाइफ को सुंदर करने की जरूरत है। रियल सुंदर होगा तो रील की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी। इशिका तनेजा का मानना है कि अब उनकी रियल लाइफ जिंदगी में शंकराचार्य सदानंद सरस्वती जैसे गुरु का आगमन हुआ है। उनसे गुरु दीक्षा लेकर उनकी शिष्य बनने के बाद जिंदगी सनातन और अध्यात्म से संवर जाएगी। ऐसे करने से जिंदगी पहले से और खूबसूरत हो जाएगी।

बॉलीवुड के चकाचौंध भरे ग्लैमर से बनाई दूरी

इस दौरान इशिका ने कहा, "मेरी बचपन से ही चाहत थी कि मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो और पूरी दुनिया इस नाम को जाने पहचाने। इसलिए मिस इंडिया, फिर मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब जीता। इसके बाद बॉलीवुड के ग्लैमर की दुनिया में दस्तक दी। कई फिल्मों में काम किया, लेकिन अब फिल्म इंडस्ट्री से मोह भंग (Actress Ishika Taneja Sadhvi) हो गया है। फिल्म इंडस्ट्री में सुख-शांति नहीं है, बल्कि ओटीटी के दौर में ये अलग ही दिशा में चल पड़ी है।"

ये भी पढ़ें: Wife Beats Husband: वेतन नहीं देने पर जनपद कार्यालय में पत्नी ने कर दी शराबी पति की जमकर धुनाई

ये भी पढ़ें: Riders In The Wild: राइडर्स इन द वाइल्ड 3.0 के तहत 25 बाइकर्स पहुंचे खजुराहो, पर्यटन के 'ऑफ बीट डेस्टिनेशन' को करेंगे प्रमोट 

Tags :
100 successful women of IndiaActress Ishika Taneja Become SadhviActress Ishika Taneja SadhviBollywood Actress Ishika TanejaFormer Miss World TourismIshika Taneja Became SadhviIshika Taneja Take Guru Dikhshaइशिका तनेजा साध्वीपूर्व मिस इंडिया इशिका तनेजामिस वर्ल्ड टूरिज्म इशिका तनेजाशंकराचार्य सदानंद सरस्वती

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article