Adarsh Gaushala Gwalior: ग्वालियर की गौशाला में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग, बैलगाड़ी में होगी दुल्हन विदा, हरे चारे का होगा भंडारा

ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में अब डेस्टिनेशन वेडिंग भी करवाई जाएगी, यहां सब कुछ अलग और बहुत खास होगा।
adarsh gaushala gwalior  ग्वालियर की गौशाला में होगी डेस्टिनेशन वेडिंग  बैलगाड़ी में होगी दुल्हन विदा  हरे चारे का होगा भंडारा

Adarsh Gaushala Gwalior: ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक अनूठी पहल होने जा रही है। ग्वालियर की लाल टिपारा स्थित आदर्श गौशाला में अब डेस्टिनेशन वेडिंग भी करवाई जाएगी। यह पूरा आयोजन विधि-विधान से वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न कराया जाएगा। इस संपूर्ण आयोजन के लिए तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए तकरीबन 20 लाख रुपए की लागत से एक सांस्कृतिक मंडप भी तैयार करवाया जा रहा है। आदर्श गौशाला में होने वाले इस पहले डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 22 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है।

विवाह से पहले करवाना होगा गायों के लिए भंडारा

अपनी तरह के इस अनूठे विवाह को कराने के लिए ब्राह्मणों की व्यवस्था आदर्श गौशाला की तरफ से रहेगी। गौशाला में विवाह कार्यक्रम आयोजित करने वाले परिवार को मेहमानों को भोजन परोसने से पहले आदर्श गौशाला में पल रही हजारों गौवंशों को हरे चारे का भंडारा करवाना होगा। इस संपूर्ण समारोह में अधिकतम मेहमानों की संख्या और शादी में होने वाले खर्च पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। विवाह में अधिकतम कुल मेहमानों की संख्या 500 होगी और शादी में होने वाले खर्च अधिकतम 3 लाख रुपए होगा।

Adarsh Gaushala Gwalior

भारतीय संस्कृति और सभ्यता से जुड़ेगा युवा वर्ग

आदर्श गौशाला में होने वाले विवाह की शुरुआत के बारे में आदर्श गौशाला के संतों ने कहा कि गौशाला में विवाह समारोह (Adarsh Gaushala Gwalior Destination Wedding) का आयोजन युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने के लिए किया जा रहा है। यह पूरा आयोजन दिन में होगा जिससे बिजली व अन्य खर्चों की भी भारी बचत होगी। उन्होंने बताया कि मुगलों के भारत में आने से पहले विवाद दिन में संपन्न हुआ करते थे।

स्कूल के बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आते हैं गौशाला में

आपको बता दें ग्वालियर की आदर्श गौशाला प्रदेश की पहली गौशाला है जहां बायो सीएनजी प्लांट भी है। इसका संचालन संत ऋषभ देवानंद महाराज नगर निगम ग्वालियर के सहयोग से करते हैं। लाल टिपारा गौशाला में बनी सीएनजी का उपयोग पहले नगर निगम के वाहन करेंगे। आने वाले दिनों में शहर वासियों को भी गौशाला से सीएनजी मिलेगी। शहरवासी अपने जन्मदिन, वैवाहिक वर्षगांठ, पूर्वजों की याद और विशेष अवसरों पर गौशाला आकर गौवंश के लिए भंडारा करवाते हैं। इनके अलावा स्कूल के बच्चे भी यहां आते रहते हैं। साथ ही समय-समय पर यहां सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित होते रहते हैं।

Adarsh Gaushala Gwalior CNG Plant

मिलेट्स से बने पकवान परोसे जाएंगे मेहमानों को

आदर्श गौशाला के संत बताते हैं कि वैवाहिक कार्यक्रम (Adarsh Gaushala Gwalior Wedding) में आने वाले मेहमानों के लिए मिलेट्स से बने स्वादिष्ट बनवाकर उनको परोसा जाए। इस वैवाहिक कार्यक्रम में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि आदर्श गौशाला परिसर में किसी भी तरह का नशा व फास्ट फूड का इस्तेमाल ना हो। यहां पर एक बात का और विशेष ध्यान रखा गया है कि इस संपूर्ण वैवाहिक कार्यक्रम में डिस्पोजल थाली व ग्लास की जगह कुल्लड़ व पत्तल का इस्तेमाल किया जाएगा। संतों की माने तो यह पूरा वैवाहिक कार्यक्रम इकोफ्रेंडली रहेगा। इस वैवाहिक कार्यक्रम में बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए आधार सैकड़ा कुटिया भी बनाई जा रही हैं। इस तरह की एक कुटिया में अधिकतम 10 लोग रह सकेंगे।

कार में नहीं, बैलगाड़ी में विदा होगी दुल्हन

इस वैवाहिक कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र दुल्हन की विदाई रहेगी क्योंकि दुल्हन की विदाई कार में नहीं बल्कि बैलगाड़ी से होगी। इसकी तैयारी भी लगभग लगभग पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा वरमाला कार्यक्रम के लिए दुल्हन की पालकी भी तैयार करवाई जा रही है। कुल मिलाकर यहां होने वाला यह अनूठा वैवाहिक कार्यक्रम (Adarsh Gaushala Gwalior Destination Wedding) आने वाले समय में लोगों के लिए मिसाल बनेगा और आकर्षण का केंद्र रहेगा।

यह भी पढ़ें:

Cat Show Competition: बिल्लियों के अनोखे शो में पहुंची 300 बिल्लियां, कई ब्रीड की कीमत 5 लाख तक, भोपाल में यह चौथा कैट शो

MP Electricity Bill: बिजली विभाग नहीं वसूल पा रहा रसूखदारों से बिल, 15 हजार करोड़ का बकाया

Gwalior Scindia School: स्कूल स्टूडेंट ने बनाया ऐसा ड्रोन, 80 किलो के व्यक्ति को लेकर हवा में उड़ सकता है

Tags :

.