मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Black Marketing Of Fertilizers: खाद की कालाबाजारी पर प्रशासन का चला डंडा, 4 लाख से अधिक का अवैध भंडारण जब्त

Black Marketing Of Fertilizers: छतरपुर में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की। कलेक्टर के निर्देश पर 557 बोरी यूरिया, DAP और NPK जब्त की।
07:01 PM Nov 18, 2024 IST | Himanshu Agarwal
featuredImage featuredImage

Black Marketing Of Fertilizers: छतरपुर। जिले में खाद की कालाबाजारी के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। कलेक्टर के निर्देशन में ईशानगर के गोदाम एसडीएम और कृषि अधिकारी द्वारा कुल 557 बोरी विभिन्न खाद की बोरियां जब्त की गईं। इसकी कीमत लगभग 4 लाख 5 हजार 627 रुपए आंकी गई है। इसमें एनपीके मध्यभारत एग्रोप्राइवेट लिमिटिड 192 बोरी, एनपीके आईपीएल कम्पनी 55 बोरी, जिंकेटिड़ एसएसपी अन्नदाता 58 बोरी एवं यूरिया आईपीएल कम्पनी 55 बोरी तथा यूरिया एनएफएल कम्पनी 197 बोरी का अवैध भण्डारण पाया गया।

बिना लाइसेंस के व्यापार

संबंधित संतोष अग्रवाल के पास उर्वरक निर्माण विक्रय भण्डारण का लाइसेंस नहीं था। इनके विरुद्ध अवैध उर्वरक का व्यापार कर उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के नियमों का उल्लंघन किया गया। संबंधित पर कृषि विकास अधिकारी द्वारा ईशानगर थाने में उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध दर्ज कराया गया है। जब्त खाद डबल लॉक छतरपुर में रखा गया। इसके अलावा बालाजी ट्रेडिंग कंपनी के विरुद्ध भी कार्रवाई जारी है।

कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई

दूसरी कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर कृषि विभाग की टीम ने नौगांव से बड़ामलहरा जा रहे पिकअप वाहन की जांच करते हुए 50 बोरी डीएपी को जब्त किया। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी की जांच में चालक के पास डीएपी के परिवहन का बिल और चालन नहीं पाया गया। कृषि विभाग की टीम ने डीएपी के परिवहन के वैध दस्तावेज नहीं पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश के उल्लंघन पर मामला दर्ज कराया। ईशानगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम करते हुए पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया।

यह भी पढ़ें: Digital Invitation Fraud: अगर आपको भी भेजा गया है डिजिटल इनविटेशन कार्ड तो हो जाएं सतर्क, लिंक पर क्लिक करते ही बैंक अकाउंट हो सकता है खाली!

यह भी पढ़ें: Jabalpur Fraud News: मेडिकल कॉलेज के पूर्व कुलपति से 54 लाख की ठगी, बेटे को एडमिशन दिलाने के नाम पर लगाया चूना

Tags :
Black Marketing Of FertilizersChhatarpur Newscollector took actionCrime NewsDAP seized from Badamalharaillegal fertilizer seizedIllegal storage of fertilizerMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh Newsmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें