मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Sky Diving Festival: एडवेंचर्स लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल, इस वर्ष 6 गुना पर्यटक हुए शामिल

Sky Diving Festival: एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की रोमांचक पहल से देश और प्रदेश के एडवेंचर्स लवर्स के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल बन चुका है।
10:55 PM Jan 19, 2025 IST | Pushpendra

Sky Diving Festival: उज्जैन। मध्य प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की रोमांचक पहल से देश और प्रदेश के एडवेंचर्स लवर्स के लिए पसंदीदा गंतव्य स्थल बन चुका है। चीधे संस्करण की सफलता का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6 गुना लगभग 500 से अधिक पर्यटकों ने स्काई डाइविंग के रोमांच का अनुभव लिया। स्काई डाइविंग फेस्टिवल में पर्यटकों को 10,000 फीट से स्काई डाइविंग कर, महाकाल की नगरी को देखने के रोमांच का अनुभव मिल रहा है।

इस एडवेंचर एक्टिविटी में अब तक बेंगलुरु, मदुरई, वडोदरा, लखनऊ, अहमदाबाद, कोयंबटूर, उदयपुर, जोधपुर, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोलकाता, मयसूर, राजकोट, लुधियाना, विशाखापट्टनम, चेन्नई के साथ-साथ प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, भोपाल, मऊ, जबलपुर, और ग्वालियर जैसे क्षेत्रों से प्रतिभागी स्काई डाइविंग का रोमांचक अनुभव ले चुके हैं।

बुकिंग के लिए इस साइट पर करें विजिट

स्काई डाइविंग फेस्टिवल के प्रति पर्यटक तहत पर्यटक अत्यंत उत्साहित हैं। स्काई डाइवर्स का कहना है कि उन्होंने दुबई में स्काई डाइविंग की है लेकिन उज्जैन में स्काई डाइविंग का अनुभव बेहद खास और रोमांचक है। आयोजन संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं।इसकी जानकारी और बुकिंग के लिए www.skyhighindia.com पर विजिट किया जा सकता है। स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है।

प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर 2024 सेमार्च 2025 तक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एडवेंचर और वॉटर टूरिज्म गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब के रूप में स्थापित करने और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार चौथे वर्ष स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह फेस्टिवल 09 फरवरी 2025 तक चलेग।

एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के प्रयास

प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली पहल में छिंदवाड़ा में माचागोरा बोटर फेस्टिवल और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल, भोपाल, गांधीसागर, चंदेरी, खजुराहो, परसिली (सीधी), जबलपुर (भेड़ाघाट), राइडर्स इन द वाइल्ड बाइकिंग इवेंट के तीसरे संस्करण एवं पचमढ़ी में जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज, गांधी सागर फेस्टिवल और चंदेरी फेस्टिवल हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, जनवरी 2025 में भोपाल आर्मी मैराथन और फरवरी 2025 में क्रॉस ओन द कॉल्स और खजुराहो मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इससे एडवेंचर प्रेमियों को विभित्र रोमांचक गतिविधियों का अनुभव कराया जा सके।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें:

Gwalior Police News: ग्वालियर पुलिस का बड़ा कारनामा, ढूंढ निकाले 1.60 करोड़ रुपए के चोरी हुए मोबाइल

Policeman Viral Video: नशे में चूर पुलिसकर्मी ने की अपनी कार पर पेशाब, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Tags :
Adventure LoversAdventure TourismMachagora Boater Festival in ChhindwaraMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMadhya Pradesh Tourismmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsMP Tourism BoardSky Diving Adventure FestivalSky Diving FestivalSky diving in UjjainSky High IndiaTamia Adventure FestivalTop NewsTrending Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article