मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Zebra Birth In Indore Zoo: इंदौर के चिड़ियाघर में गूंजी किलकारीं, जेब्रा ने फॉल्स को दिया जन्म, बेबी जेब्रा से बढ़ी चिड़ियाघर की रौनक

Zebra Birth In Indore Zoo: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक जेब्रा ने फॉल्स को जन्म दिया है। अब जू में जेब्रा की संख्या बढ़कर दो से...
08:25 PM Jun 24, 2024 IST | Pushpendra

Zebra Birth In Indore Zoo: इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां एक जेब्रा ने फॉल्स को जन्म दिया है। अब जू में जेब्रा की संख्या बढ़कर दो से तीन हो गई है। बता दें कि इसी साल जनवरी में जेब्रा के जोड़े को गुजरात (Gujarat) से इंदौर लाया गया था। (Zebra Birth In Indore Zoo)

स्टाफ में खुशी की लहर

एक साल के अंदर ही चिड़ियाघर को बड़ी उपलब्धि मिली है। रविवार देर रात को जेब्रा के बच्चे का जन्म हुआ। इससे जू के स्टाफ और आगंतुकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। प्राणी संग्रहालय के अधिकारियों ने इस नवजात फॉल्स की देखभाल के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। बच्चा और उसकी मां दोनों स्वस्थ हैं। इन्हें विशेष देखरेख में रखा गया है। (Zebra Birth In Indore Zoo)

काफी संख्या में लोग जाते हैं घूमने

कमला नेहरू प्राणी संग्रहालय के निदेशक ने बताया कि ‘यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। जेब्रा का यह शावक हमारे प्राणी संग्रहालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हमें उम्मीद है कि यह हमारे आगंतुकों को आकर्षित करेगा।’ इस नई खुशी के साथ इंदौर का यह प्राणी संग्रहालय और भी अधिक आकर्षक बन गया है। (Zebra Birth In Indore Zoo)

पर्यटकों के लिए यह एक नई रोचकता होगी और खासकर बच्चों के लिए यह अनुभव अत्यंत रोमांचक करने वाला होगा। बता दें कि एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत इस अफ्रीकन जेब्रा को गुजरात से इंदौर लाया गया था। इसके बदले में इंदौर से व्हाइट टाइगर गुजरात के जामनगर भेजे गए थे। इंदौर के प्राणी संग्रहालय में जेब्रा बेबी के आने से रौनक बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें: Betul News: बैतूल में उगा 12 फीट का सोयाबीन का पौधा, वैज्ञानिक देख रह गए हैरान

Tags :
Indore NewsIndore ZooKamla Nehru Zoological MuseumLatest NewsMP newsMP News in HindiMP Trending NewsTrending NewsViral NewsZebraZebra BirthZebra Birth In Indore Zoo

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article