मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Mobile Ban In Mahakal Mandir: रील बनाने पर महाकाल मंदिर में भस्म आरती में मोबाइल बैन, जानिए कब से नियम लागू?

Mobile Ban In Mahakal Mandir: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अब मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।
09:53 PM Jan 22, 2025 IST | Pushpendra

Mobile Ban In Mahakal Mandir: उज्जैन। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन में विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार मोबाइल पर रील बनाकर फेसबुक, इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की घटनाएं सामने आ रही हैं। अभी हाल ही में दो युवतियों के द्वारा भी फिल्मी गानों पर वीडियो रील्स बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। इनको देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। आरती में जाने के पहले श्रद्धालुओं को बाहर ही चेकिंग पॉइंट पर मोबाइल जमा कराना होगा।

श्रद्धालु बनाते है फिल्मी गानों पर रील

यह प्रतिबंध गुरुवार से ही लागू हो जाएगा। श्री महाकालेश्वर मंदिर में देशभर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। भस्म आरती दर्शन के लिए श्रद्धालु ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग करते हैं। हाल ही में महाकाल मंदिर में मोबाइल लेकर रील बनाने की कई घटनाएं सामने आई थी। श्रद्धालु महाकाल (Mobile Ban In Mahakal Mandir) मंदिर परिसर मैं जगह-जगह रुककर फिल्मी गानों पर रील बनाते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं। इसको लेकर मंदिर प्रशासन ने भस्म आरती में मोबाइल प्रतिबंध कर दिया।

पढ़िए कब से है नियम

इसके बाद महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक व एडीएम अनुकूल जैन ने अधिकारियों से चर्चा कर भस्म आरती में श्रद्धालुओं के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया।महाकाल मंदिर समिति के सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौड़ ने बताया कि मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय गुरुवार 23 जनवरी को होने वाली भस्म आरती से ही लागू हो जाएगा। श्रद्धालु अनुमति चेक कराने के बाद सुरक्षा गार्ड या मंदिर समिति के कर्मचारियों को चेकिंग पाइंट पर अपना मोबाइल जमा कराएंगे। भस्म आरती संपन्न होने के बाद संबंधित श्रद्धालुओं का मोबाइल वापस लौटा दिया जाएगा।

(उज्जैन से संजय पाटीदार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें: Mauni Amavasya: क्यों मनाते हैं मौनी अमावस्या? जानें इसका पौरणिक कारण

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2025: माघ गुप्त नवरात्रि में ऐसे करें देवी की आराधना, मिलेगी विशेष कृपा

Tags :
Breaking NewsInstagram ReelLatest NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsMahakal TempleMahakaleshwar TempleMobile Ban in Bhasma AartiMobile Ban In Mahakal Mandirmp firstMP First NewsMP Latest NewsMP newsReligious NewsTrending Newsujjain NewsViral Postएमपी फर्स्टएमपी फर्स्ट न्यूज़मध्य प्रदेश न्यूज़मध्य प्रदेश लेटेस्ट न्यूज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article