Indore Rape News: सादिक शेख ने शादी का झांसा देकर कई बार किया दुष्कर्म, मारने की धमकी से डरी युवती ने दर्ज कराई एफआईआर
Indore Rape News: इंदौर। शहर की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी द्वारा पीड़िता को शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की भी धमकी दी गई थी। इसके चलते पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे चिन्हित कर लिया और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही।
शादिक शेख के खिलाफ मामला दर्ज
पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र का है। लसुड़िया थाने पर एक हिंदू युवती ने सादिक शेख के खिलाफ रेप (Indore Rape News) सहित डराने-धमकाने की धाराओं में मामला दर्ज करवाया। वहीं, पीड़िता ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वह इंदौर की ही एक कंपनी में काम करती थी। इस दौरान सादिक शेख से दोस्ती हो गई। सादिक शेख ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है, जिसके चलते वह पीड़िता के घर पर आने लगा। इसी दौरान सादिक शेख ने एक दिन शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद सादिक शेख ने पीड़िता को बिना बताए किसी दूसरी युवती से शादी कर ली।
झांसा देकर मारने की दी धमकी
इसके बाद पीड़िता ने भी सादिक से दूरी बना ली लेकिन अचानक से एक दिन सादिक का फोन पीड़िता के पास आया और कहा कि उसका पत्नी से तलाक हो गया और मैं तुमसे मिलना चाहता हूं। इसके बाद पीड़िता ने सादिक को मिलने के लिए अपने फ्लैट पर बुलाया। वहां पर सादिक ने विभिन्न तरह की जानकारी दी। साथ ही यह भी आश्वासन दिया कि वह जल्द ही उससे शादी कर लेगा।
#Indore : शहर की पुलिस ने एक युवक के खिलाफ रेप सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी सादिक शेख द्वारा पीड़िता को शिकायत करने पर टुकड़े-टुकड़े कर फेंकने की भी धमकी दी गई थी। इसके चलते पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। आरोपी दिल्ली भाग गया,… pic.twitter.com/ROLQTfrpck
— MP First (@MPfirstofficial) October 26, 2024
इसके बाद आए दिन वह पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का अंजाम देता रहा। पीड़िता ने जब सादिक को शादी को लेकर बात कही तो वह डराने-धमकाने लगा। साथ ही कहा कि तुम जब तक मुस्लिम धर्म नहीं अपनाओगी तब तक हमारी शादी नहीं हो सकती। जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो सादिक शेख ने धमकी दी कि यदि तुमने पूरे ही मामले में किसी तरह की कोई कानूनी कार्रवाई की तो तुम्हारे टुकड़े-टुकड़े कर फिकवा देगा।
कई बार दुराचार से मानसिक आघात
इसके कारण पीड़िता काफी डर गई लेकिन आए दिन सादिक के द्वारा इसी तरह से रेप की घटना की जाने लगीं। इसके कारण वह काफी परेशान हो गई और उसने पूरे मामले की शिकायत लसूडिया पुलिस को दी। फिलहाल, लसूडिया पुलिस ने जब सादिक के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया तो इसकी जानकारी सादिक को लग गई। आरोपी मौके से दिल्ली फरार हो गया, जिसके चलते पुलिस ने उसकी कॉल लोकेशन के आधार पर उसे दिल्ली में चिन्हित कर लिया और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।
ये भी पढ़ें: प्रदीप मिश्रा ने CM मोहन यादव से की मुलाकात, जानिए दोनों के बीच कस अहम मुद्दे पर हुई चर्चा?