मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

MP Crime: छिंदवाड़ा में एक ही परिवार के 8 लोगों हत्या, सागर में युवती की एंबुलेंस से गिरकर संदिग्ध मौत के बाद मध्यप्रदेश में सियासी घमासान

MP Crime: भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने ही परिवार का नरसंहार करने का मामला सामने आया है। जहां आदिवासी बाहुल्य बोदल कछार में परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटकर कर...
06:53 PM May 29, 2024 IST | Prashant Dixit

MP Crime: भोपाल। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में अपने ही परिवार का नरसंहार करने का मामला सामने आया है। जहां आदिवासी बाहुल्य बोदल कछार में परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या परिवार के पुत्र ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी है। उससे एक दिन पहले सागर में रेप पीड़ित युवती की संदिग्ध अवस्था में एंबुलेंस से गिरकर मौत हो गई। जिसके बाद एमपी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप (MP Crime) का दौर जारी है।

सीएम मोहन की परिजनों से मुलाकात

सागर की घटना के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव मृतक अंजना अहिरवार (MP Crime) के घर पहुंचे थे। उनके परिवारजनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की है। उन्होंने इस दौरान अंजना अहिरवार के मृतक चाचा राजेंद्र अहिरवार के परिजनों और पप्पू रजक परिवारजनों से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा इस घटना से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी। इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।

पूर्व सीएम दिग्विजय परिजनों मिले

कांग्रेस सांसद पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह अंजना अहिरवार के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए बरोदिया नैनागिर गांव पहुंचे थे। अंजना रविवार को अपने चाचा का शव ले जा रही थी। इसी दौरान संदिग्ध अवस्था में एंबुलेंस से गिरकर मौत हो गई थी। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि अंजना ने शुरू में ही कहा था, कि घटना में अंकित ठाकुर शामिल है, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया क्योंकि वह एक बाहुबली है और उसे राजनीतिक रूप से आश्रय दिया गया है।

राहुल गांधी ने फोन पर की बात

मंगलवार को पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कांग्रेस (MP Crime) के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पहुंचे थे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था। इस दौरान पीसीसी चीफ पटवारी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों से राहुल गांधी की फोन पर बात करवाई। राहुल गांधी ने फोन कॉल पर पीड़ित परिवार से बात करते हुए कहा हम आपके साथ खड़े हैं, घबराइये मत, जो भी आपकी जरूरत होगी, हम आपकी मदद करेंगे।

एडिशनल एसपी का घटना पर बयान

छिंदवाड़ा की घटना पर के एडिशनल एसपी ने कहा कि 8 लोगों की हत्या (MP Crime) कर युवक दिनेश ने फांसी लगा ली है। यह घटना मंगलवार और बुधवार की रात लगभग 3 बजे की है। उस समय रात में आरोपी ने मां (55), भाई (35), भाभी (30), बहन (16), भतीजा (5), दो भतीजी (4 और 2 साल) को कुल्हाड़ी से काटकर मार डाला है। गांव वालों ने बताया कि मृतक आरोपी दिनेश मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। इसी दौरान घर वालों ने शादी कर दी थी।

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

छिन्दवाड़ा हत्याकांड पर कमलनाथ ने शोक व्यक्त करते हुए लिखा, छिन्दवाड़ा में एक आदिवासी परिवार के 8 सदस्यों की हत्या कर आरोपी द्वारा खुद भी फांसी लगाने की घटना का समाचार बेहद दुखद है। मैं इस हृदयविदारक घटना से दुखी हूं, आहत हूं, स्तब्ध हूं, गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। मध्यप्रदेश सरकार से पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सच्चाई सामने लाने और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग करता हूं।

Tags :
Chhindwara MurderChhindwara Murder CaseChhindwara newsDeath falling from ambulance in SagarMPMP CrimeMP newsSagar Crime NewsSagar Newsएमपीएमपी न्यूज़छिंदवाड़ा न्यूज़छिंदवाड़ा मर्डरछिंदवाड़ा मर्डर केससागर क्राइम न्यूज़सागर न्यूज़सागर में एम्बुलेंस से गिरकर मौत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article