मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

Pandit Pradeep Mishra Statement : अपने बयान पर हुए बवाल के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने दी सफाई

Pandit Pradeep Mishra Statement खंडवा। राधा-रानी के जन्म और विवाह पर पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मथुरा में लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी...
09:36 AM Jun 14, 2024 IST | Ranjan Ravi

Pandit Pradeep Mishra Statement खंडवा। राधा-रानी के जन्म और विवाह पर पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रवचन से उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक तरफ जहां मथुरा में लोग उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रेमानंद महाराज ने उन पर कड़ी टिप्पणी की है। इन विवादों से घिरे पंडित प्रदीप मिश्रा ने पूरे मामले पर अब सफाई दी है। पंडित प्रदीप मिश्रा क्या कह रहे हैं आइए जानते हैं—

पंडित प्रदीप मिश्रा का वायरल वीडियो पहुंचा खंडवा

खंडवा ओंकारेश्वर में इस समय शिव महापुराण कथा चल रही हैं। कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। खंडवा में भगवान भोले शंकर की भक्ति में डूबे लोगों के बीच एक वायरल वीडियो तैर रहा है। इस वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा के राधा-रानी के जन्म और विवाह पर दिए गए एक पुराने बयान पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब वायरल वीडियो पर  पंडित प्रदीप मिश्रा ने सफाई दी है।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी सफाई में क्या कहा ?

पंडित प्रदीप मिश्रा ने सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो पर सफाई देते हुए कहा है “पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर जो वीडियो चल रहे हैं और मुझ पर आरोप लग रहे हैं वह निराधार हैं । आज से क़रीब 14 वर्ष पूर्व मेरे द्वारा कमलापुर में कथा में जो कहा गया था उस वीडियो को किसी विधर्मी ने कांट-छांट कर बनाया है ।''यह सनातन धर्म पर हमला है। उन्होंने कहा कि यह मेरे खिलाफ एक साजिश है।

 

प्रेमानंद महाराज से मांगी माफी

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा है कि “इस एडिटेड वीडियो को देखकर ही देश  के महान संत प्रेमानंद महाराज ने भी मुझे इसका दोषी माना है जबकि मैं हमारे सनातन की ऐसी महान विभूति को दंडवत प्रणाम करता हूं और उनके चरण रज की धूल भी नहीं हूं।''  पंडित मिश्रा ने कहा है कि '' ऐसे संत-परमात्मा को मेरा प्रणाम है। उन्होंने कहा कि महाराज आपने अपने दास को एक बार बोला तो होता महाराज जी आपका यह दास आपके चरणों में दौड़ा चला आता ।''

परमानंद महाराज ने क्या कहा था ?

बताते चलें कि पंडित प्रदीप मिश्र के प्रवचन के कुछ हिस्सों पर पूरा विवाद खड़ा हुआ। उनके प्रवचन का जो हिस्सा वायरल हो रहा है उसी को देखर परमानंद जी महाराज ने कहा था कि ‘चार श्लोक पढ़ क्या लिए, भागवत प्रवक्ता बन गए। तुम नरक में जाओगे।’

यह भी पढ़ेः Premananda Maharaj Vs Pradeep Mishra: प्रेमानंद महाराज ने प्रदीप मिश्रा को क्यों कहा? "तुझे नरक से कोई नहीं बचा सकता"

Tags :
Khandwa NewsMadhya Pradesh Latest NewsMadhya Pradesh NewsPandit Pradeep Mishra Statement

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article